Poco X3 Pro: 30 मार्च आ रहा इंडिया, लॉन्च से पहले जानें क्या होगा इसमें खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/03/Poco-X3-Pro-1.jpg

Poco इंडिया ने पहले ही घोषणा कर दी है कि कंपनी 30 मार्च को अपना नया डिवाइस Poco X3 Pro को भारत में लॉन्च करने वाली है। हालांकि इंडिया में फोन के स्पेसफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह 22 मार्च को ही चीन में लॉन्च हो गया है ऐसे में काफी सूचनाएं उपलब्ध हैं। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस फोन को Qualcomm के नए Snapdragon 860 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह विश्व का पहला फोन है स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर आधारित है और इसी के साथ भारत में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि Poco X3 Pro की और भी खूबियां हैं जिनका आगे हमने जिक्र किया है।

Poco X3 डिजाइन और डिसप्ले

पोको एक्स3 प्रो में 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080 X 2400 Pixel Resolutions के साथ आता है। कंपनी ने IPS LCD पैनल का उपयोग किया है और यह 120Hz रिफेश रेट को सर्पोट करता है। फोन में Corning Gorilla Glass 6 की प्रोटेक्शन देखने को मिलेगी और यह HDR10+ कैपेबल भी है। Poco X3 Pro की बॉडी ग्लास की बनी है और पिछले पैनल में भी प्रोटेक्शन उपलब्ध है। वहीं इस फोन में एक सर्किल के अंदर इसका क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फ्लैश उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: OPPO A74 4G की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, फोन का 5G मॉडल भी होगा लॉन्च

Poco X3 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

यह फोन क्वालकॉम Snapdragon 860 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2.96 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर मिलेगा हो कि 7nm फैब्रिकेशन पर काम करता है। इसके साथ ही शुरुआती मॉडल 6 GB RAM और 128 GB मैमोरी के साथ आता है।

भारत में यह फोन Android OS 11 पर आधारित होगा और फोन में आपको मीयूआई की लेयरिंग देखने को मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Jio का जलवा, 200 रुपए से कम में ये हैं बेस्ट रिचार्ज, जानें फुल डीटेल