
POCO M5 4G Launch Timeline: POCO ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप फोन POCO F4 को इंडिया में पेश किया था। वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपना फोकस बजट सेगमेंट कर रही है। दरअसल, 91mobiles को इंडस्ट्री सोर्स द्वारा जानकारी मिली है कि कंपनी अपने नए फोन POCO M5 4G को अगले महीने यानी September 2022 में पेश कर सकती है। M-series के अंदर आने वाला फोन कंपनी के ही POCO M4 का अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च टाइमलाइन के अलावा हमें POCO M5 4G के price रेंज व specifications की भी जानकारी मिली है।
POCO M5 4G India launch
POCO M5 एक 4G LTE फोन होगा लेकिन बाद के चरण में 5G वर्जन को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो कि एक बजट पर गेमिंग-सेंट्रिक चिपसेट होगा। POCO M5 4G भारत में सितंबर के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च होगा। फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा होना बाकी है लेकिन आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द की जानी की संभावना जताई जा रही है। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला POCO का 5G फोन बेहद सस्ते में खरीदें, मिल रही शानदार डील
POCO M5 4G price in India
इंडस्ट्री सोर्स के अनुसार, भारत में POCO M5 4G की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। यह बेस मॉडल के लिए हो सकता है जबकि अन्य ऑप्शन की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है।
POCO M5 4G specifications (expected)
POCO M5 4G स्पेसिफिकेशंस में 6.58-इंच FHD+ डिसप्ले शामिल हो सकता है, जो कि एक LCD पैनल हो सकता है। यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और कम से कम 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। सूत्रों का दावा है कि फोन अपने ठाठ-चमड़े जैसे बैक डिज़ाइन को बरकरार रख सकता है, जो इसे आकर्षक बनाना चाहिए। इसे भी पढ़ें: Redmi K50i Vs Poco F4: जानें दोनों 5G फोन में से किसका सिक्का चलेगा
फिलहाल POCO M5 4G के बारे में यही काफी है लेकिन हम अन्य हार्डवेयर सुविधाओं जैसे Android 12 OS, सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0 और कम से कम 6GB रैम ऑप्शन का अनुमान लगा सकते हैं।




















