Redmi K50i Vs Poco F4: जानें दोनों 5G फोन में से किसका सिक्का चलेगा

Join Us icon
Redmi K50i Vs Poco F4

Redmi K50i Vs Poco F4 5G: रेडमी के50आई (Redmi K50i) स्मार्टफोन भारत में आज ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हो गया है। Redmi ने इस फोन को अपनी K-सीरीज कैटेगरी के अंदर पेश किया है। वहीं, इस फोन में कई शानदार फीचर्स हैं जैसे कि Redmi K50i में 6.6-inch FHD+ LCD screen, 144Hz refresh rate और शानदार 64MP camera मौजूद है। इन अच्छे फीचर्स के बाद भी इस न्यू 5G स्मार्टफोन का मुकाबला वनप्लस, वीवो और सैमसंग के फोन के साथ ही Xiaomi कंपनी की मालिकाना हक वाली कंपनी Poco के फोन से भी होगा। इसी को देखते हुए हम अपने इस आर्टिकल में Redmi K50i की तलुना Poco F4 5G से कर रहे हैं। यह तुलना दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर की है। आइए जानते हैं कि कौनसा फोन किसपर भारी पड़ेगा।

Redmi K50i Vs Poco F4 5G: प्राइस और सेल

Redmi K50i 5G दो वेरिएंट्स: 6GB RAM/128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस Rs 25,999 और 8GB RAM/256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 28,999 रुपये है। फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, Redmi K50i 5G की बिक्री 23 जुलाई से Amazon, Mi की आधिकारिक वेबसाइट और भारत में रिटेल स्टोर पर शुरू होगी और यह Amazon Prime Days 2022 सेल का हिस्सा होगा। ICICI और SBI बैंक कार्ड वाले इच्छुक खरीदारों को Redmi K50i 5G खरीदने या ईएमआई लेनदेन करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती है।

POCO F4 5G के 6GB RAM +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये, POCO F4 5G 8GB RAM +128GB Storage मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 12GB RAM +256GB मॉडल का प्राइस 33,999 रुपये है। वहीं, फोन को ऑफलाइन व ऑनलाइन खऱीदा जा सकता है।

Redmi K50i Vs Poco F4 5G: स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

डिजाइन

अगर बात करें तो Redmi K50i के डिजाइन की तो यह भी बिल्कुल Redmi K20 series के शानदार डिजाइन लैंगुएज पर बना है। फोन के फ्रंट पर बीच में पंच होल है और फोन के तीनों किनारे बेजल लैस हैं साथ ही बॉटम पर थोड़ा मोटे बेजल देखने को मिलते हैं। फोन का रियर पोलकार्बोनेट का बना है और बैक पर एक कैमरा बंप है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक एलईडी फ्लैश दी गई है।

Redmi K50i Price in India

कुल मिलाकर रेडमी के50आई प्रीमियम लुक का फील देता है। इसके अलावा फोन का फ्रेम 8.87mm का है और वजन 200g है। साथ ही Redmi K50i तीन कलर ऑप्शन Phantom Blue, Quick Silver और Stealth Black में आता है। वहीं, हैंडसेट IP53 सर्टिफाइड है जो कि इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है।

poco-f4-5g-to-launch-with-12gb-of-ram-and-256gb-of-memory

अगर बात करें पोको एफ4 5G में फ्रंट पर बीच पर पंच होल दिया गया है और यह एक बड़ा फोन है और इसका डाइमेंशन 163.2 x 76 x 7.7mm है। इस डिवाइस में रियर पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। साथ ही पोको एफ4 स्टेल्थी नाइट ब्लै और म्यूटेड नेबुला ग्रीन कलर में आता है। साथ ही फोन के बैक पैनल मैट-फिनिश के साथ आता है।

डिसप्ले

अगर बात करें रेडमी के50आई के डिसप्ले की तो इसमें 6.6 FHD+ LCD Dot Display से लैस है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2640 X 1080 है। साथ ही इसमें 270 Hz टच सैपलिंग रेट, 114 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10, 650 निट्स ब्राइटनेस और डीसीपीआई-पी3 है। साथ ही फोन में कोनर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 फ्रंट पर है।

वहीं, पोको एफ4 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन ई4 एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। POCO F4 5G की स्क्रीन 395पीपीआई, 1300निट्स ब्राइटनेस, 5000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और ट्रूकलर टोन फीचर से लैस है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

Redmi K50i 5G दो वेरिएंट 6GB RAM/128GB स्टोरेज मॉडल और 8GB RAM/256GB मॉडल के साथ आथा है। साथ ही फोन Mediatek Dimensity 800 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4x Arm Cortex-A78 @ 2.85GHz और 4x Arm Cortex-A55 @ 2.0GHz से लैस है। साथ ही इसमें Mali-G610MC6 के साथ काम करता है।

पोको एफ4 5जी में प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह पोको फोन एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है। वहीं सुपर फास्ट 5जी कनेक्टिविटी के लिए POCO F4 5G को क्वॉलकॉम एक्स55 मॉडम से लैस है। पोको एफ4 5जी को तीन वेरिएंट्स में आता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

Redmi K50i 5G पर फोटोग्राफी एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। 64MP प्राइमरी सैमसंग GW1, 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 2MP मैक्रो सेंसर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है।

फोटोग्राफी के लिए पोको एफ4 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO F4 5G फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Redmi K50i में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,080mAh की बैटरी दी गई है। इससे साफ है की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग से आपको बैटरी की समस्या का सामने नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा Redmi K50i में “dual split charging technology” फीचर भी है कि आपकी बैटरी को सेफ रखता है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 5G SA/NSA, Wi-Fi 6 (2.4 + 5GHz), 2×2 MIMO, Bluetooth 5.3, Beidou, GPS (L1+L5), GLONASS, और NFC है।

देखें Redmi K50i की Unboxing

पोको एफ4 5जी फोन 4,500mAh Battery सपोर्ट करता है जो 67W sonic charging तकनीक के साथ काम करती है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 11 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है तथा महज़ 37 मिनट में ही फोन बैटरी फुल चार्ज की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here