एक्सक्लूसिव: सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम में होगा पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, देखें रेंडर वीडियो और फोटो

Join Us icon

विश्व की प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग हर साल अपने जे सीरीज में कई फोन लॉन्च करती है। हाल में ही कंपनी ने भारत में गैलेक्सी जे4 और गैलेक्सी जे8 को उतारा है। वहीं​ पिछले कुछ माह से कंपनी के दो नए मॉडल सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्राइम और गैलेक्सी जे6 प्राइस को लेकर भी काफी खबरें आ रही हैं। हाल में ही इन फोंस को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं आज 91मोबाइल्स ने आॅनलिक्स के सहयोग से सैमसंग गैलेक्सी 6प्राइस का रेंडर 3डी इमेज और 360 वीडियो लीक किया है जिसमें आप फोन के डिजाइन को देख सकते हैं।

हालांकि आपको बता दूं कि कुछ देशों में सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम को गैलेक्सी जे6 प्लस नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम/गैलेक्सी जे6 प्लस इसी साल मई में लॉन्च गैलेक्सी जे6 का ही अपग्रेड संस्करण है। जियोफोन पर व्हाट्सऐप हुआ शुरू, अभी करें अपने फोन में इंस्टाल, जानें कैसे

डिजाइन की बात है तो फोटो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं​ कि सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्लस में आपको इनफिनिटी डिसप्ले देखने को मिलेगा। सैमसंग मुख्यत: 18.5:9 आसपेक्ट रे​शियो वाली स्क्रीन का उपयोग करती है। वहीं फोन में बेज़ल भी पुराने गैलेक्सी जे6 मॉडल की अपेक्षा काफी कम हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि रेंडर इमेज में फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरे के साथ सॉफ्ट फ्लैश उपलब्ध है। 25-एमपी सेल्फी, डुअल रियर कैमरा और हैलो नॉच डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ वीवो वी11 प्रो, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

कैमरे के मामले में सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्लस पुराने मॉडल की अपेक्षा काफी अपग्रेड है। पिछले पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा देखा जा सकता है जबकि पुराने मॉडल में सिंगल कैमरा था। हलांकि सबसे खास बात जो कही जा सकती है यह कि फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुासर फोन के दाईं ओर ​दिए गए पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इससे पहले सोनी के महंगे फोन में इस तरह का इंटीग्रेशन हमनें देखा है। परंतु सैमसंग फोन में यह पहली बार होगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम फोटो वीडियो स्पेसिफि​केशन हिंदी में
दी गई तस्वीर में फोन के नीचले पैनल पर 3.5एमएम आॅडियो जैक है और यूएसबी दिया गया है जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है। यह फोन पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक यूनिबॉडी डिजाइन के साथ उपलब्ध हो सकता है और इसमें आपको 6-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। फोन लंबाई चौड़ाई 161.6 x 77 एमएम है जबकि मोटाई 8.2 एमएम तक हो सकती है।

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। हालांकि पुराना गैलेक्सी जे6 एक्सनोस 7870 चिपसेअ पर उपलब्ध था। इसके साथ ही यह फोन 3जीबी + 32जीबी और 4जीबी + 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध हो सकता है। फोन में मैमोरी कार्ड स्लॉट होगा।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-पिक्सल का डुअल रियर कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ और 8-पिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सबका है। कंपनी इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर पेश कर सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी हो सकती है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कंपनी सबसे पहले इसे भारत में पेश करने वाली है इसके बाद दूसरे देशों में सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display