Farzi की तरह हैं ये Hindi web series, देखें लिस्ट

Join Us icon

Farzi हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई एक शानदार Hindi web series है। इस सीरीज में Shahid Kapoor, Vijay Sethupathi और Kay Kay Menon जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। वहीं, इसे दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपने अभी तक यह शो नहीं देखा तो आपको बता दें कि इसे राज एंड डीके द्वारा निर्देशित किया गया है, जिन्होंने द फैमिली मैन को बनाया था है। वहीं, अगर आपने प्राइम वीडियो पर फर्जी देख ली है तो हम इस आर्टिकल में आज Farzi जैसी OTT पर मौजूद Hindi web series (List of Farzi-like Web series to watch on OTT) की जनकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं।

Farzi-like Web series

farzi-web-series

  • Scam 1992
  • Jamtara
  • Bad Boy Billionaires: India
  • Human
  • Inside Edge
  • Delhi Crime
  • Apaharan
  • Tandav
  • City of Dreams
  • Paatal Lok

Scam 1992

हर्षद मेहता के ऊपर बनी स्कैम 1992 एक शानदार और सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक है। 2020 में रिलीज हुआ यह शो स्टॉकब्रोकर मेहता के जीवन पर आधारित है, जो 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में घोटालों के लिए जाने जाते थे। इस सीरीज को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

Jamtara

2020 में एक और सुपरहिट शो जामताड़ा रिलीज हुआ था। लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया था। वहीं, पिछले साल यानी 2022 में इस सीरीज के दूसरे सीजन को भी रिलीज किया गया था। यह सीरीज एक सच्ची कहानी पर आधारित। दरअसल, यह क्राइम थ्रिलर शो झारखंड के जामताड़ा में होने वले फ़िशिंग घोटालों को दिखाती है। सीरीज के दोनो पार्ट नेटफ्लिक्स पर देखे जा सकते हैं।

Bad Boy Billionaires: India

बैड बॉय बिलियनेयर्स: इंडिया एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ है। यह एक रियल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ से बहुत अलग नहीं है। यह भारत के चार अरबपति बिजनसमैन के जीवन और अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में विजय माल्या, नीरव मोदी, सुब्रत रॉय और रामलिंग राजू के जीवन को दिखाया गया है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।

Human

Hotstar Specials Web series में से एक Human काफी शानदार है। इसमें Shefali Shah और Kirti Kulhari लीड रोल में हैं। क्रइम थ्रिलर सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे दवा के ट्रायल करते वक्त ये कंपनियां मानवता को ताक पर रखती हैं और केवल मुनाफे के लिए गरीबों कों मरने के लिए इस्तेमाल करती है।

Inside Edge

इस सीरीज के तीन सीज़न को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। वहीं, इसका चौथा सीजन जल्द ही आ रहा है। इनसाइड एज अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे शानदार हिंदी वेब सीरीज में से एक है। है। सीरीज में क्रिकेट मैच के दौरान होने वाली फिक्सिंग को दिखाया गया है।

Delhi Crime

Delhi Crime के भी दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज के दोनों ही सीजन को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। सीरीज के पहले सीजन में 2012 Delhi gang rape case को दिखाया गया है। वहीं, इसके दूसरे सीजन में न्यू दिल्ली में होने वाली चोरियों को दिखाया गया है।

Apaharan

इस सीरीज के भी दो सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज के दोनों ही सीजन में Arunodhay Singh और Mahie Gill अहम किरदार में दिखाई देते हैं। सीरीज के दूसरे सीजन में एक खुंखार क्रिमिनल को पकड़ने क जद्दोजहद दिखाई जाती है। इस सीरीज को Voot पर देखा जा सकता है। वहीं, सीरीज के पहले सीजन को ALTBalaji और Zee5 पर देख सकते हैं।

Tandav

तांडव वेब सीरीज़ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें Saif Ali Khan, Sunil Grover और Mohammed Zeeshan Ayyub जैसे कलाकार हैं। सीरीज में दिल्ली की सत्ता और जेएनयू के गलियारों को दिखाया गया है। वहीं, कुर्सी के लिए राजनीति की दलदल कैसे एक बेटा अपने पिता की हत्या करता है यह सब इसमें देखने को मिलेगा।

City of Dreams

यह भी हॉटस्टार स्पेशल कैटलॉग की एक वेब सीरीज है। सिटी ऑफ ड्रीम्स हिंदी भाषा में एक शानदार अपराध और राजनीतिक थ्रिलर का मिक्सर है। इसमें राजनीतिक थ्रिलर मुंबई शहर में स्थित एक राजनीतिक परिवार के भीतर शक्ति संघर्ष को दिखाया गया है।

Paatal Lok

भारतीय वेब सीरीज में सबसे गंभीर अपराध नाटकों में से एक, पाताल लोक है। पाताल लोक में पुलिस, पत्रकार और गुनहागारों के बीच के तालमेल को दिखाया गया है। सीरीज में Jaideep Ahlawat, Abhishek Banerjee, Neeraj Kabi और Swastika Mukherjee जैसे शानदार कलाकार हैं। सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here