
वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोन Oneplus 1 को उतरा था। उस वक्त तक कंपनी एक साल में एक ही फोन लॉन्च करती थी। परंतु 2017 में कंपनी ने Oneplus 3 को पेश किया और इसके कुछ माह बाद कंपनी ने इसका अपग्रेड मॉडल Oneplus 3T को उतारा। इसके बाद Oneplus 5 के बाद Oneplus 5T और Oneplus 6 के बाद उसी साल कंपनी ने Oneplus 7T को भी पेश किया था। अब इस साल मई में Oneplus 7 को उतारा गया है और कुछ दिन बाद से ही Oneplus 7T की चर्चा शुरू हो गई थी। खबर है कि कंपनी सितंबर में ही 7T और 7T Pro मॉडल को पेश कर सकती है। वहीं आज इस फोन का पहला रेंडर इमेज सामने आया है जिसमें फोन के लुक और स्टाइल को देखा जा सकता है।
Oneplus 7T का यह रेंडर प्राइसबाबा वेबसाइट ने प्रकाशित किया है और इसे विश्व के प्रमुख टिप्सर ऑनलिक्स के सहयोग से बनाया गया है। माना जा रहा है कि वनप्लस 7टी से कंपनी अगले महीने ही पर्दा उठा सकती है। इस फोन को वनप्लस टीवी के साथ ही 26 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। वेबसाइट द्वारा इस फोन के रेंडर ईमेज के साथ ही 360 डिग्री वीडियो भी प्रकाशित किया है। इसके साथ ही ऑनलिक्स द्वारा यह भी बताया किया कि 6T की तरह ही 7T में भी मैकलारेन (सेना) एडिशन कंपनी लॉन्च करेगी। इसे भी पढ़ें: जानें क्या है Jio Fiber, कितनी है स्पीड और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
कैसा होगा Oneplus 7T का डिजाइन
जैसा कि तस्वीर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि Oneplus 7T के बैक पैनल में इस बार गोल रिंग के अंदर ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा। इससे पहले मोटोरोला फोन में हम गोल रिंग में कैमरा सेंसर देख चुके हैं। हालांकि वनप्लस का अंदाज थोड़ा अलग है। कंपनी गोल सर्कल में क्षैतिज अर्थात होरिजेंटल स्टाइल में कैमरे हैं। दाएं आर बाएं कैमर के लिए दो ऐरो अर्थात तीर का निशान बनया गया है उसके अंदर है जबकि दोनो निशान जहां पड़ते हैं वहीं बीच का कैमरा है। कैमरे के नीचे वहीं एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 5 सितंबर को इंडिया आएगा Lenovo का पावरफुल फोन, Lenovo A6 Note हो सकता है लॉन्च
फोन का पिछला पैनल थोड़ा कर्व्ड है और यह ग्लास का बना है। इससे पहले Oneplus 7 में भी ऐसा ही डिजाइन दिया गया था। वहीं कंपनी लोगो फोन की बॉडी के बीच में है।
वहीं फ्रंट पैनल की ओर रुख करते हैं तो पाएंग कि इसमें आपको वी शेप वाला वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा जो कि फ्लैट डिसप्ले के साथ आता है। लीक में इस बात को सप्ष्ट रूप से अंकित किया गया है कि फोन में 6.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। रही बात डायमेंशन की तो 161.2 x 74.5 x 8.3 एमएम है और फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा ही है। इसे भी पढ़ें: Exclusive : लॉन्च से पहले ही देखें Oppo Reno 2Z की रियल फोटो और जानें कैमरा स्पेसिफिकेशन्स
फोन में पावर बॉर अलर्ट बटन दाईं ओर दिया गया है जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है। वहीं नीचे में आपको यूसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। नीचे में ही लाउडस्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे उपलब्ध है।
Oneplus 7T स्पेसिफिकेशन
फोन के स्पेसफिकेशन की बात की जाए तो यहां कुछ खास जानकारी नहीं है लेकिन पिछले कुछ लीक के अनुसार इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं फोन में 8जीबी रैम मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है। कंपनी फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन का उपयोग कर सकती है।





















