
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से फोन को लैस करने के बाद अब ज्यादातर कंपनियां अपने स्माटफोन की आर्कषक लुक और शानदार डिजाईन पर भी खासा ध्यान दे रही है। शाओमी मी मिक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस8 तथा एलजी व माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों के बाद अब चीनी कंपनी जियोनी भी बेहद ही स्टाईलिश बटन लेस फोन एम7 पावर लाने जा रही है।
जियो का एक साल: क्या अगले एक साल में जियो पूरी करेगा ये पांच उम्मीदें
माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर जियोनी एम7 पावर का मीडिया इन्वाईट शेयर किया गया है जिससे पता चला है कि यह फोन बटन लेस फुल स्क्रीन पर पेश किया जाएगा तथा आगामी 28 सितंबर को थाईलैंड में एस ईवेंट के माध्यम से अंर्तराष्ट्रीय बाजार के समक्ष पहली बार पेश होगा।
मीडिया इन्वाईट में जियोनी एम7 पावर को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया है। फोटो के देखकर पता चलता है कि कंपनी अपने इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो अधिक रखने वाली है तथा यह नैरो बॉर्डर पर पेश होगा। इस फोन में 6-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
लीक्स के अनुसार जियोनी एम7 पावर को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी पर पेश किया जा सकता है तथा इसमें मीडियाटेक एमटी6757सीडी चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें कंपनी की ओर से डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बहरहाल जियोनी एम7 पावर की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए फोन लॉन्च का इंतजार है।



















