11 मई को इंडिया आ रहा Google Pixel 7A, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/10/Google-Pixel-7-pro-pixel-7-india-launch.jpg
Highlights

गूगल के नए फोन Google Pixel 7A के इंडिया लॉन्च की तारीख से पर्दा उठा दिया गया है। इस न्यू फोन को भारतीय टेक मार्केट में 11 मई को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, गूगल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट के जरिए भारत में Google Pixel 7A की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। वहीं, हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी। माना जा रहा कि इसमें Google Tensor G2 चिपसेट होगा। साथी ही यह डिवाइस LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज से लैस हो सकता है।

Google Pixel 7a कीमत (संभावित)

Pixel 7a की कीमत की बात करें तो 9to5Google की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन की कीमत $499 (लगभग 41,000 रुपये) होगी, जो कि Pixel 6a से $50 अधिक है।

Pixel 7a की स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Google Pixel Fold भी होगा जल्द लॉन्च

बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि Google Pixel Fold की घोषणा 10 मई को की जाएगी और यह Google Store से प्री-ऑर्डर के लिए 10 मई को उपलब्ध होगा। लीक्स की मानें तो Pixel Fold में 7.57-इंच की फोल्डेबल मेन स्क्रीन और बाहरी स्क्रीन 5.78-इंच की की हो सकती है। इसके अलावा फोल्डेबल को Tensor G2 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इतना ही नहीं उम्मीद की जा रही है कि इसमें 4,700mAh बैटरी होगी, लेकिन फास्ट चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है।