दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप काफी महत्वपूर्ण होती है। यह फोन में पहले से प्रीइंस्टॉल आती है। इस ऐप के जरिए एंड्रॉयड फोन में ऐप्स इंस्टॉल करना सबसे सुरक्षित है। लेकिन इस ऐप को यूज करने के लिए Google Play Store पर आईडी बनानी होती हैं। आइए जानते हैं कि आईडी कैसे बनाई जाती है।
इस लेख में:
Google Play Store Id Kaise Banaye
स्टेप 1- सबसे पहले Play Store App को ओपन करें।
स्टेप 2- इसके बाद Google Play के नीचे में साइन इन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद नीचे में Create account पर क्लिक करें।
स्टेप 4- फिर Create Account पर क्लिक करते ही 3 ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आपको For myself में क्लिक करना है।
स्टेप 5- इसके बाद Create a Google Account पेज में आने के बाद अपना First Name डालें फिर Last Name को डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- इसके बाद बेसिक इंर्फोमेशन जैसे जन्म तिथी और जेंडर लिखकर Next पर क्लिक करें।
स्टेप 7- इसके बाद Choose your Gmail address सिलेक्ट करें या अपने मन पसंद Gmail अकाउंट को भी बना सकते हैं।
स्टेप 8- Gmail अकाउंट नया बनाने के लिए नीचे Create your own Gmail address पर क्लिक करें और वह यूजरनाम डालें जिसे आप आपनी आईडी में रखना चाहते हैं। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9- इसके बाद आपका Gmail (गूगल) अकाउंट या प्ले स्टोर आईडी बन जाएगी।
Note: प्ले स्टोर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक Android Phone व Verify करने के लिए सिम कार्ड का नंबर चालू होना चाहिए।
जीमेल आईडी से बनाएं गूगल प्ले स्टोर आईडी
गूगल प्ले स्टोर आईडी बनाने के लिए आपको जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। अगर आपके पास जीमेल का अकाउंट है तो आप बड़े आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर लॉगइन कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करनी है।
स्टेप 2- यहां आपको साइन इन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3- इसके बाद अगले पेज पर आपके जीमेल का अकाउंट मांगा जाएगा।
स्टेप 4- जीमेल एड्रेस दर्ज करने के बाद आप पासवर्ड डालें आपका गूगल प्ले स्टोर पर लॉगइन हो जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस आपको सीधे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल अकाउंट में लॉगइन करके भी मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन के शुरुआत में ही जीमेल से लॉगइन करना होता है। अगर आपने शुरुआत में जीमेल से लॉगइन नहीं किया है, तो आप बाद में भी कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको फोन में सेटिंग मैन्यू में जाना है।
स्टेप 2- इसके बाद आपको गूगल अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां से आप अपने जीमेल से गूगल अकाउंट पर लॉगइन करें।
Note: ऐसा करने पर एंड्रॉयड फोन में गूगल की सभी ऐप्स जैसे – यूट्यूब, मैप, गूगल प्ले स्टोर, जीमेल पर एक साथ लॉगइन हो जाता है।
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल (FAQ)
Q: 1 प्ले स्टोर आईडी क्या है?
Ans: Play Store ID एक Google अकाउंट है जो आपको Play Store से ऐप्स डाउनलोड करने की परमिशन देता है।
Q: 2 प्ले स्टोर से ऐप कैसे डाउनलोड करें?
Ans: इसके लिए फोन इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यूजर एक गूगल अकाउंट बना लेने के बाद प्ले स्टोर ऐप से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
Q: 3 प्ले स्टोर आईडी कैसे बनते हैं?
Ans: प्ले स्टोर ऐप को ओपन करते ही नीचे साइन इन पर क्लिक करें। फिर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद फॉर माएसेल्फ पर क्लिक कर नेक्सट बटन दबाएं। इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, जन्म दिन कुछ बेसिक जानकारी डालकर प्ले स्टोर का आईडी बन जाती है।