गूगल ने हटाए ‘जासूस’ करने वाले 25 मोबाइल ऐप्स, फोन से तुरंत कर दें Uninstall

Join Us icon

Google ने एक बार फिर धोखाधड़ी करने वाले ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की है जो यूजर्स के फोन्स से डाटा चोरी करते थे। सर्च इंजन दिग्गज कंपनी ने फ्रेंच सिक्योरिटी फर्म एविना द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद Google Play Store से 25 ऐप को हटाया है। एक महीने से भी कम समय पहले Google ने 30 से अधिक लोकप्रिय ऐप्स के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की थी। वहीं, मैलवेयर के साथ पहचाने गए 25 नए ऐप अब Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन जिन लाखों उपयोगकर्ताओं ने उन्हें पहले ही डाउनलोड कर लिया है, उन्हें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे खुद को सुरक्षित करते हुए उन ऐप्स को अपने फोन से हटा दें।

सिक्युरिटी फर्म के मुताबिक, यह ऐप्स मैलवेयर के साथ आते थे, जो फेसबुुक के लॉग-इन डिटेल्स का रिकॉर्ड रखते थे। यूजर्स डाटा सिक्युरिटी के लिहाज से ये ऐप्स खतरनाक पाए गए और इन्हें अब प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। इन ऐप्स के कुल 2 मिलियन यानी कि 20 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। वहीं, कुछ ऐप्स ऐसे हैं जिन्हें 5,00,000 मोबाइल में डाउनोलड किया जा चुका था। इसे भी पढ़ें: App Innovation Challenge: Made in india ऐप्स बनाने का मास्टर प्लान हुआ शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

Google Play Store से जिन ऐप्स को रिमूव किया गया है उनमें से ज्यादातर ऐप्स यूटिलिटीज वाले हैं। अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क करने के लिए हम उन ऐप्स की लिस्ट की जानकारी दे रहे हैं। नीचे इन ऐप्स की लिस्ट देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: TikTok बैन से बढ़ी इन देशी ऐप्स की डिमांड, डेली शिफ्ट हो रहे लाखों भारतीय, यहां देखें पूरी लिस्ट

APPSINSTALLS
Super Wallpapers Flashlight5,00,000
Padenatef5,00,000
Wallpaper Level1,00,000
Contour level wallpaper1,00,000
iPlayer & iWallpaper1,00,000
Video Maker1,00,000
Color Wallpapers1,00,000
Super Bright Flashlight1,00,000
Solitaire Game1,00,000
Accurate Scanning of QR Code50,000
Classic card game50,000
Junk file cleaning50,000
Synthetic Z50,000
File manager50,000
Composite Z50,000
Screenshot capture10,000
Daily Horoscope Wallpapers10,000
Wuxia reader10,000
Plus weather10,000
Anime Live wallpaper100
iHealth Step CounterN/A
com.tqyapp.fictionN/A

Evina की रिपोर्ट के अनुसार जब यूज़र्स अपने स्मार्टफोन में इन ऐप्स को ओपन कर तो इससे हैकर्स को इस बात की जानकारी मिलती है कि यूज़र्स ने हाल ही में किस ऐप को ओपन किया है और फोन में कौन सा ऐप अभी ओपन है। साइबर सिक्योरिटी फर्म के अनुसार यदि फोन में फेसबुक ऐप खुली है, तो मैलवेयर उसी समय फेसबुक को लोड करने वाला ब्राउजर लॉन्च करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here