Hero Electric इंडिया में लगाएगी 1 लाख EV charging station, कुछ बड़ा करने का है प्लान!

Join Us icon

Electric Vehicles की डिमांड इंडिया में तेजी पकड़ रही है और लोग बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रति रूचि दिखाने लगे हैं। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने भी आम जनता का इंटरेस्ट Electric Car, Electric Bike और Electric Scooter में बढ़ाया है। यह तय है कि आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होने वाला है। और देश की दिग्गज कंपनी Hero Electric इसकी तैयारी में अभी से जुट गई है। हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया में 1 लाख EV charging station लगाने जा रही है।

इंडिया में 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए Hero Electric ने Bengaluru-based EV charging start-up Charzer के साथ साझेदारी की है। इतनी बड़ी गिनती में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए इन दोनों कंपनियों ने 3 साल का समय सेट किया है और इनकी शुरूआत 10,000 चार्जिंग स्टेशनों को सबसे पहले चालू करके की जाएगी। कंपनी के इस प्लान में फिलहाल 30 शहर शामिल किए गए हैं जिनमें सबसे पहले EV charging station स्टार्ट होंगे।

Hero Electric with Bengaluru based Charzer EV charging station

मोबाइल पर मिलेगी सभी स्टेशन्स की डिटेल

EV charging stations की शुरूआत किए जाने के बाद Charzer कंपनी इन्हें जीपीएस इनेबल्ड रखेगी। Charzer mobile app और website के जरिये कोई भी व्यक्ति इन्हें लोकेट कर पाएगा और अपने नज़दीकी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की जगह और स्थिति जान पाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इन 1 साल स्टेशन में हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप भी शामिल रहेगी और कंपनी शोरूम व सर्विस सेंटर्स पर भी चार्जिंग स्टेशन चलाए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया में मौजूद 5 सबसे सस्ते Electric Scooter, कीमत सभी की 50,000 रुपये से कम!

ये हैं Hero के सबसे सस्ते Electric Scooter

Hero Electric Flash

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश को दो बैटरी मॉडल में लॉन्च किया गया है जिनमें Lead Acid Battery वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 37,078 रुपये तथा Lithium-Ion Battery की एक्स-शोरूम कीमत 49,663 रुपये है। यह ई-स्कूटर 250वॉट पावर वाली मोटर के साथ आता है जिसके दम पर इस टू-व्हीलर को 25Kmph टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। स्कूटर की एलए बैटरी फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तथा एलआई बैटरी 4 से 5 घंटे का समय लेती है। Hero Electric Flash LA model सिंगल चार्ज में 50KM की दूरी तय कर सकता है। LI model की रेंज 85 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्रम ब्रेक्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

5 most affordable cheapest electric Scooter EV in india

Hero Electric Optima

Hero Electric Optima के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक Hero Electric Flash जैसे ही हैं लेकिन डिजाईन के मामले में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसका व्हील साईज़ 16 इंच है तथा स्कूटर ग्राउंड क्लीयरेंस 140एमएम है। इसमें ड्रम ब्रेक्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और अलॉय व्हील्स के साथ ही आर्कषक कलर भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 41,770 रुपये है। यह स्कूटर 250W BLDC मोटर के साथ आता है जो 25Kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें 1.344kWh क्षमता की बैटरी दी गई है जो 8 से 10 घंटों में चार्ज होती है तथा सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here