
लंबे समय से चर्चा थी कि आॅनर कंपनी भारत में अपना चार कैमरों से लैस स्मार्टफोन पेश करने वाली है। वहीं कपंनी ने आज इस फोन के पर्दा उठा दिया है। आॅनर ने अपना नया स्मार्टफोन आॅनर 9आई इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है जो 14 अक्टूबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2एक्सएल लॉन्च, जानें कब आएंगे भारत
आॅनर 9आई की न सिर्फ ताकतवर कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है बल्कि डिजाईन के मामले में भी यह फोन बेहद खास है। यह फोन कंपनी का पहला फुलव्यू डिस्पले वाला फोन है। इसमें बेहद ही नैरो बैज़ल्स पर 18:9 रेशियो वाली फुलव्यू डिस्पले दी गई है, अर्थात् फोन के फ्रंट पैनल पर कोई फिजिकल बटन नहीं है। फोन में 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.9-इंच की फुलएचडीप्लस स्क्रीन दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
आॅनर ने अपने इस फोन को ईएमयूआई 5.1 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है, जो आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ किरीन 659 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इस फोन के बैक और फ्रंट दोनों पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में सेल्फी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।
गूगल ने लॉन्च किए 8 नए स्मार्ट डिवाईस, जो बदल देंगे तकनीकी दुनिया
आॅनर 9आई एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के रियर पैनल ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। आॅनर 9आई को 17,999 रुपये की कीमत पर 14 अक्टूबर से गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।



















