5जी हुआ इंडिया में लॉन्च, अब रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट

Join Us icon

5G Launch in India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज IMC 2022 यानी इंडिया मोबाइल कांग्रेस के मंच से इंडिया में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। सफलता पूर्वक 5जी ट्रॉयल्स पूरे करने के बाद भारत सरकार की ओर से Reliance Jio, Airtel ​और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों को 5G Spectrum आंवटित कर दिए गए थे जो आज के बाद से देश में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे। यूं तो 5G Services में मजबूत 5G Network के साथ ही cloud gaming, AR/VR technology और IoT में जबरदस्त उछाल आएगा लेकिन आम जनता को जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार है, वह है सुपर फास्ट 5G Internet! यह कहना गलत नहीं होगा कि 5जी लॉन्च के बाद भारत में इंटरनेट अब रॉकेट की स्पीड से चलेगा।

5G Services Launched in India by Modi in IMC 2022

कितना फास्ट होगा 5G

5G को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता इसकी स्पीड की वजह से ही है। मौजूदा 4G की टाॅप स्पीड 100mbps यानि 100 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड है। वहीं 5G में यह स्पीड सीधे 10gbps (10 जीबी प्रति सेकेंड) हो जाएगी। मतलब 4जी से पूरे 100 गुना अधिक। याद दिला दें कि 3G नेटवर्क पर यह स्पीड 7.2mbps थी। ज़रा सोचिए उस वक्त जब 3जी की शुरूआत हुई थी, मोबाइल यूजर्स में कितना जोश भर गया था। वहीं अब 5जी की स्पीड जब आपके स्मार्टफोन में चलेगी तो क्या होगा।

how much 5g internet speed on 5g network

3G, 4G और 5G तीनों की स्पीड का अगर उदाहरण लें तो किसी 2 घंटे की फिल्म को पहले 3G नेटवर्क पर डाउनलोड करने में तकरीबन 26 घंटे तक का समय लग जाता था। वहीं 4G नेटवर्क का विकास होने पर वही 2 घंटे की मूवी सिर्फ 6 मिनट में डाउनलोड होने लगी। 5G स्पीड इस तरह के कार्यो को चुटकियों में कर देगी। वही 2 घंटे की फिल्म 5जी की स्पीड पर महज़ 3.6 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। देखा जाए तो 4जी की स्पीड पर जितनी देर में एक फिल्म डाउनलोड होती थी, उतनी देर में 5जी स्पीड पर 100 के करीब मूवी डाउनलोड हो जाएगी।

5g-recharge-plan-price-in-india

इंडिया में इंटरनेट यूज़

इंडिया में 5जी डाटा का दाम बेहद कम होगा जो दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में दस फीसदी तक कम होगा। 5जी लॉन्च के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले एक 1जीबी डाटा के लिए 300 रुपये तक की रकम चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब एक जीबी डाटा कॉस्ट 10 रुपये तक आ गई है। वहीं आज के वक्त में एक इंडियन औसनत महीने में कुल 14जीबी डाटा खर्च करता है। इस हिसाब से अगर पहले वाले दाम ही होते तो एक महीन इंटरनेट चलाने के लिए तकरीबन 4,200 रुपये खर्च करने पड़ते लेकिन ​अब इतना डाटा सिर्फ 125-150 रुपये में मिल जाता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here