Netflix Games: मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर ऐसे खेलें मजेदार गेम

इस साल की शुरुआत में Netflix ने घोषणा की थी कि वह अपने लोकप्रिय शो और फिल्मों पर आधारित टॉपिक के साथ गेमिंग की दुनिया में आने वाली है। नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया था कि वह शुरू में मोबाइल गेम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और गेम सभी ग्राहकों के लिए बिना किसी एडिशनल प्राइस के उपलब्ध कराएगा। वहीं, अब पोलैंड में नेटफ्लिक्स गेम्स की टेस्टिंग करने के बाद नेटफ्लिक्स ने आखिरकार वैश्विक स्तर पर सभी ग्राहकों के लिए अपने गेम को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल नेटफ्लिक्स गेम केवल एंडरॉयड डिवाइस पर उपलब्ध हैं। लेकिन, नेटफ्लिक्स जल्द ही आईओएस के लिए गेमिंग सेवा लेकर आने के लिए तैयारी कर रही है। अगर आप भी एंडरॉयड यूजर हैं और Netflix पर Game खेलने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको आगे बताने वाले हैं कि कैसे आप Netflix पर गेम्स को आसानी से खेल सकते हैं।
मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड कर खेलें Netflix Games
- सबसे पहले अपने एंडरॉयड मोबाइल में Netflix app को ओपन कर लॉग इन करें।
- साथ ही यह भी पक्का कर लें कि आपका Netflix app अपडेटेड हो।
- इसके बाद ऐप के होमपेज और गेम टैब पर जाकर Netflix Games को सर्च करें।
- इसके बाद उस गेम को सिलेक्ट करें, जिसे आप खेलना चाहते हैं।
- इस स्टेप के बाद गूगल प्ले स्टोर से आपको गेम डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद डाउनलोडेड गेम यूजर्स Netflix app पर खेल पाएंगे।
?? Let the Games Begin??
Tomorrow, Netflix Games will start rolling out on the Netflix mobile app. First on Android, with iOS on the way.
It’s early days, but we’re excited to start bringing you exclusive games, with no ads, no additional fees and no in-app purchases. pic.twitter.com/ofNGF4b8At
— Netflix Geeked (@NetflixGeeked) November 2, 2021
इन गेम्स को Netflix पर खेलें
Netflix ने एक नहीं बल्कि पांच मोबाइल गेम को लॉन्च किया है, जिनके नाम आगे बताए गए हैं।
- Stranger Things: 1984
- Stranger Things 3
- Shooting Hoops
- Card Blast
- Teeter Up
लेटेस्ट वीडियो
आपको बता दें कि गेम के लिए ग्राहकों से एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं ली जाएगी। नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन में ही गेमिंग सर्विस का मजा दिया जा रहा है। इसके अलावा गेमिंग से बच्चों को दूर रखने के लिए आप सिक्योरिटी पिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।