Netflix Games: मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर ऐसे खेलें मजेदार गेम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/11/Netflix-games.jpg

इस साल की शुरुआत में Netflix ने घोषणा की थी कि वह अपने लोकप्रिय शो और फिल्मों पर आधारित टॉपिक के साथ गेमिंग की दुनिया में आने वाली है। नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया था कि वह शुरू में मोबाइल गेम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और गेम सभी ग्राहकों के लिए बिना किसी एडिशनल प्राइस के उपलब्ध कराएगा। वहीं, अब पोलैंड में नेटफ्लिक्स गेम्स की टेस्टिंग करने के बाद नेटफ्लिक्स ने आखिरकार वैश्विक स्तर पर सभी ग्राहकों के लिए अपने गेम को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल नेटफ्लिक्स गेम केवल एंडरॉयड डिवाइस पर उपलब्ध हैं। लेकिन, नेटफ्लिक्स जल्द ही आईओएस के लिए गेमिंग सेवा लेकर आने के लिए तैयारी कर रही है। अगर आप भी एंडरॉयड यूजर हैं और Netflix पर Game खेलने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको आगे बताने वाले हैं कि कैसे आप Netflix पर गेम्स को आसानी से खेल सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड कर खेलें Netflix Games

इन गेम्स को Netflix पर खेलें

Netflix ने एक नहीं बल्कि पांच मोबाइल गेम को लॉन्च किया है, जिनके नाम आगे बताए गए हैं।

लेटेस्ट वीडियो

आपको बता दें कि गेम के लिए ग्राहकों से एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं ली जाएगी। नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन में ही गेमिंग सर्विस का मजा दिया जा रहा है। इसके अलावा गेमिंग से बच्चों को दूर रखने के लिए आप सिक्योरिटी पिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।