मुफ्त में पाएं फ्री फायर मैक्स के डायमंड्स, जानें क्या है ट्रिक

डायमंड्स Free Fire Max में इन-गेम पर्चेजिंग के लिए वर्चुअल करेंसी है, जिससे प्लेयर्स अपने गन, स्किन और दूसरी चीजों को अपडेट कर सकते हैं।

Join Us icon

Garena Free Fire MAX गेम इन दिनों बैटल रोयाल के शौकीन इंडियन गेमर्स के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहा है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया यह गेम बजट स्मार्टफोन यूजर्स भी आसानी से खेल सकते हैं। आज हम आपके साथ फ्री फायर मैक्स के डायमंड्स यानी इन-गेम करेंसी के बारे में बात करेंगे। डायमंड्स की मदद से यूजर्स इन गेम आइट जैसे – स्किन और कैरेक्टर और दूसरी चीजें अपडेट कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम के डायमंड्स को यूजर्स को रुपये से खरीदना होता है। अगर आप इन्हें रुपयों से नहीं खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप फ्री में इन डायमंड्स को प्राप्त कर सकते हैं।

Free Fire MAX फ्री में पाएं डायमंड्स

1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप

प्ले स्टोर में गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप वर्चुअल मनी को प्राप्त करने और यूज करने का सबसे भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप में प्रत्येक सर्वे के बाद यूज़र्स को गूगल प्ले में एक निश्चित राशि जमा की जा सकती है। इस क्रेडिट का इस्तेमाल आप फ़्री फ़ायर मैक्स गेम के डायमंड्स ख़रीदने के लिए किया जा सकता है।

Google rewards

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स के सर्वे में हिस्सा लेने से पहले यूज़र्स को इस ऐप को कुछ परमिशन देनी होंगी जिसमें ब्राउज़र और लोकेशन जैसी जानकारी शामिल होती है। Google Opinion Rewards में दिए जाने वाले अधिकांश सर्वे यूजर्स की ब्राउज़िंग हिस्ट्री, लोकेशन पर आधारित होते हैं।

2. थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट

अगर आप अपने डिवाइसेस के डाटा को थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ शेयर करने के लिए तैयार हैं तो थर्ड पार्टी के ज़रिए फ़्री फ़ायर मैक्स गेम में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। थर्ड पार्टी ऐप्स यूज़र्स को गिफ्ट कार्ड ऑफ़र करते हैं, जिससे आप डायमंड्स ख़रीद सकते हैं। इन थर्ड पार्टी ऐप्स में – ईज़ी रिवार्ड्स, पोल पे, पोलपे, स्वैगबक्स, ज़ूपी, जैसे कई ऐप्स हैं जो फ़्री फ़ायर मैक्स के डायमंड ऑफ़र करते हैं।

Free Fire Max

इन थर्ड पार्टी ऐप्स में सर्वे और क्विज़ में यूज़र्स को हिस्सा लेना होता है। इसके साथ ही कुछ में प्लेयर्स को गेम की तरह टास्क दिए जाते हैं। वहीं कुछ ऐप्स में यूज़र्स को सिर्फ़ वीडियो देखने होते हैं। इस तरह वे गिफ़्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें फ़्री फ़ायर मैक्स के डायमंड्स से रिडीम किया जा सकता है।

3. गिव-अवे और कस्टम रूम चैलेंज

Free Fire Max

कई सारे स्ट्रीमर्स अपने व्यूअर्स को गिव-अवे में फ़्री डायमंड्स, स्किन, इलीट पास और दूसरे रिवार्ड ऑफ़र करते हैं। इसके साथ ही कई सारे यूट्यूबर्स भी अपने व्यूअर्स को फ़्री डायमंड और दूसरे अल्टीमेट प्राइज़ ऑफ़र करते हैं। इसके साथ ही गरेना भी यूज़र्स को ऐप में बग ढूंढने पर फ़्री डायमंड ऑफ़र करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here