Netflix अकाउंट को रखना है सेफ तो तुरंत लॉक करें प्रोफाइल, ये रहा तरीका

Join Us icon

इंडिया में फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix इंडिया में अलग-अलग कीमत में अलग-अलग लाभ के साथ अपने प्लान पेश करती हैं। कंपनी इंडिया में स्ट्रीमिंग दर्शकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है। लेकिन, अगर आपके पास भी Netflix का सब्सक्रिप्शन है तो नॉर्मल सी बात है कि आपने अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ भी Netflix आईडी पासवर्ड को शेयर किया होगा जिससे कि वह भी Netflix पर मौजूद कंटेंट का लुत्फ उठा सकें। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आप अपने किसी दोस्त को अपना आईडी पासवर्ड देते हैं और वो बिना आपसे पूछे आपका आईडी पासवर्ड किसी और को दे देता है। इससे आपके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है।

ऐसी स्थिति में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अपना Netflix अकाउंट सिक्योर कर सकते हैं जो काफी आसान है। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने Netflix अकाउंट को कैसे सिक्योर कर सकते हैं।

netflix

Netflix अकाउंट करें सिक्योर

  • सबसे पहले आपको अपना Netflix अकाउंट ओपन करना होगा।
  • इसके बाद अपनी उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
  • प्रोफाइल को सिलेक्ट करने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में दी गई प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके नीचे की तरफ Profile & Parental Controls पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको प्रोफाइल को लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपको फिर Netflix का पासवर्ड डालना होगा।
  • इसके बाद आपको Require a PIN के चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • अगर किसी ऐसी डिवाइस पर अकाउंट को खोला जाता है जो अनसपोर्टेड है तो उसे PIN डालने की जरुरत होगी।
  • यह पूरा प्रोसेस करने के बाद Submit पर टैप कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट सेफ हो जाएगा।

Netflix monthly subscription प्लान और ऑफर

नेटफ्लिक्स भारत में कई तरह की मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश करता है जो 199 रुपये से शुरू होती है और 799 रुपये तक जाती है। नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत देश के सभी क्षेत्रों में समान हैं, चाहे वह दिल्ली, मुंबई, या हैदराबाद हो। आइए आगे आपको भारत में सभी नेटफ्लिक्स मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में बताते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here