दूसरों के जाने बिना भी पढ़ सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज, जानें कैसे

Join Us icon

मोबाइल के इस जमाने में जब आप किसी से नाराज होते हैं तो सबसे पहले उसका कॉल उठाना, एसएमएस पढ़ना और व्हाट्सऐप मैसेज देखना बंद कर देते हैं। पंरतु नाराजगी जब गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के बीच हो तो यह कहानी और भी रोचक हो जाती है। यहां पर नाराज ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कॉल उठाना या मैसेज पढ़ना तो बंद कर देते हैं लेकिन कोशिश यही होती है कि किसी तरह व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ लिया जाए और दूसरे को मालूम भी न चले। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ट्रिक्स जिससे कि आप मैसेज पढ़ भी लेंगे और दूसरे को मालूम भी नहीं चलेगा।

1. डाटा करें ऑफ
यदि आप चाहते हैं कि मैसेज पढ़ भी लें और आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड को पता भी न चले तो उसका सबसे बेहतर तरीका है ऑफलाइन में मैसेज पढ़ना। आप वाईफाई से व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं या मोबाइल डाटा से दोनों को ऑफ कर दें। इसके बाद व्हाट्सऐप ओपेन करें और फिर मैसेज पढ़ लें। डाटा आॅफ होने के दौरान मैसेज पढ़ने पर दूसरे को पता नहीं चलेगा।

जानें एंडरॉयड स्मार्टफोन में दूसरों से कैसे छुपाएं फोटो और वीडियो

हालांकि सबसे सुरक्षित तरीका है कि आप फोन को एरोप्लेन मोड पर रखकर व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ें। मैसेज पढ़ने के बाद व्हाट्सऐप पूरी तरह से बंद करने के बाद ही डाटा आॅन करें। या कोशिश् करें कि डाटा बाद में ही आॅन करें। इससे मैसेज भेजने वाले को नहीं पता चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है। हालांकि इस टिप्स में जब आप बाद में व्हाट्सऐप पर आॅनलाइन होंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि आपने पढ़ लिया है तत्काल पता नहीं चलेगा।
smartphone-in-hand

2. व्हाट्सएप विजेट्स
एक तरीका व्हाट्सऐप विजेट्स का है। आप अपने एंडरॉयड फोन में व्हाट्सऐप विजेट्स लगा सकते हैं। इससे लॉकस्क्रीन या होम स्क्रीन पर ही आप पूरे मैसेज को पढ़ सकते हैं और सेंडर को मालूम भी नहीं होगा। जब तक आप व्हाट्सऐप से मैसेज को ओपन नहीं करते किसी को मालूम नहीं होता है कि आप अपने मैसेज पढ़ लिया है।

आपका जियो सिम नहीं कर रहा है काम तो जानें ऐसे करें उसे ठीक

हालांकि एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 से उपर के संस्करण में होम स्क्रीन से ही नोटिफिकेशन में मैसेज देखा जा सकता है लेकिन इसमें एक साथ अगर ढेर सारे मैसेज आए तो पढ़ा नहीं जा सकता। जबकि वहाट्सऐप विजेट्स इंस्टॉल करते हैं तो सभी मैसेज को बिना किसी को जानें और व्हाट्सऐप में जाए आसानी से होम स्क्रीन पर ही पढ़ सकते हैं।
whatsapp-read-receipt
3. रीड रिसिप्ट
यह तरीका हर किसी को मालूम है कि आप व्हाट्सएप की सेटिंग में अकाउंट में जाकर, प्राइवेसी से रीड रिसिप्ट टिक को हटा सकते हैं। इससे किसी को मालूम नहीं चलेगा कि आपने मैसज पढ़ लिया है लेकिन इसमें कमी यह है कि आप भी नहीं जान सकते कि किसी दूसरे ने आपके मैसेज पढ़े हैं या नहीं।

No posts to display