न्यू इयर पार्टी पर दोस्तों की जेब करें ढीली, Google Pay, Paytm और PhonePe पर बिल ऐसे करें शेयर

Google Pay, Paytm और PhonePe का बिल स्लिप्ट फीचर की मदद से बिल दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Join Us icon
Highlights

  • ऑनलाइन UPI पेमेंट ऐप Google Pay, Paytm और PhonePe बिल स्प्लिट कर सकते हैं।
  • बिल स्प्लिट फीचर की मदद से बिल को दोस्तों के बीच बांट सकते हैं।
  • बिल स्प्लिट करने का ऑप्शन सभी पेमेंट ऐप पर मौजूद है।

क्रिसमस के बाद नये साल का स्वागत की तैयारियां चल रही है। आप भी अपने यार-दोस्तों के साथ न्यू इयर के मौक़े पर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पार्टी के बिल पेमेंट की चिंता न करें। आज हम आपको एक बड़े काम की ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से आप पार्टी बिल्स का पेमेंट अपने दोस्तों के साथ बांट कर पेमेंट कर सकते हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन UPI ऐप्स – Google Pay, Paytm और PhonePe ऐप्स में बिल स्प्लिट करने के तरीक़े के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Google Pay, Paytm और PhonePe बिल स्प्लिट फीचर

Google Pay, Paytm और PhonePe का बिल स्लिप्ट फीचर आपको बिल को बांटने के लिए कैलकुलेटर ऐप की जरूरत को खत्म कर देता है। इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों के बीच बिल को आसानी से बांट कर अपने-अपने हिस्से का बिल पेमेंट कर सकते हैं। जैसे ही आप अपने बिल को दोस्तों के बीच बिल शेयर करते हैं तो बिल को स्प्लिट कर सकते हैं।

Google Pay, Paytm और PhonePe ऐप में बिल स्प्लिट करने के तरीकें।

Google Pay पर बिल स्प्लिट कैसे करें

how to change upi pin in hindi

  • अपने फोन Google Pay ऐप ओपन करें।
  • बिल पे पर टैप करें या फिर न्यू पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको बॉटम लेफ़्ट कॉर्नर पर स्प्लिट बिल ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपको जिन दोस्तों के साथ बिल स्प्लिट करना उन्हें सलेक्ट कर एक ग्रुप बना लें।
  • जैसे ही ग्रुप तैयार हो जाएं, स्प्लिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको बिल अमाउंट एंटर करना है।
  • आप बिल पेमेंट करने के लिए ग्रुप से कस्टम कॉन्टेक्ट भी सलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको सलेक्टेड कॉन्टेक्ट को पेमेंट रिक्वेस्ट बटन पर टैप करें।
  • रिक्वेस्ट सेंट करने के बाद आप पेमेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

Paytm पर बिल स्प्लिट कैसे करें

paytm charging convenience fees mobile recharges but these apps are giving free service

  • अपने फ़ोन पर Paytm ऐप ओपन करें।
  • अब ऊपर दाईं ओर दिए मैसेज बॉक्स ऑप्शन पर क्लिक कन्वर्जेशन पेज पर जाना है।
  • यहां आपको स्प्लिट बिल का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको बिल अमाउंट डालना है।
  • आपको उन कॉन्टेक्ट को सलेक्ट करना है जिनके साथ बिल स्प्लिट करना है।
  • अब आपको दाईं ओर कॉर्नर में दिया कंटीन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट‌ पेज पर, ऑटो स्प्लिट इक्वैलिटी चेकबॉक्स या फिर मैनुअली अमाउंट भी एड कर पेमेंट सेंड बटन पर क्लिक करना है।

PhonePe पर बिल स्प्लिट कैसे करें

PhonePe

  • अपने फोन पर PhonePe ऐप ओपन करें।
  • ऐप की होम स्क्रीन पर आपको, सलेक्ट स्लिप्ट बिल ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पे अमाउंट एंटर करना है।
  • फ़ोन पे पर जिन कॉन्टैक्ट के साथ बिल पे करना है उन्हें सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here