
16 अक्टूबर को टेक कंपनी हुआवई अपना अगला हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 10 लॉन्च करने जा रही है। जर्मनी में आयोजित होने वाले इस ईवेंट से काफी पहले ही कंपनी चेयरमैन रिचर्ड यू ने अपने बयान में इस बात का अंदेशा दे दिया था कि यह फोन के नामी स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाला है। वहीं फोन लॉन्च से पहले मेट 10 की स्पेसिफिकेशन्स भी सामनें आ गई है।
वेईबो पर एक पोस्ट में हुआवई मेट 10 की जानकारी शेयर की गई है। इस लीक में फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है। इस लीक के अनुसार हुआवई अपने इस फोन को दो मॉडल्स में पेश करेगा तथा दूसरे मॉडल का नाम मेट 10 प्रो होगा। मेट 10 प्रो को जहां बेज़ल लेस फुलस्क्रीन डिजाईन पर पेश किया जाएगा वहीं मेट 10 में 18:9 का बॉडी रेशियो होगा।
लीक के अनुसार हुआवई मेट 10 अपने इस फोन को 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की डिसप्ले पर पेश करेगी। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 8.0 ओरियो पर पेश किया जाएगा जो किरिन 970 चिपसेट पर रन करेगा। कहा जा रहा है कि इस फोन को 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम पर पेश किया जाएगा।
8-इंच स्क्रीन और 5,000एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी टैब ए (2017) लॉन्च
हुआवई मेट 10 को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी तथा 6जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी मैमोरी पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर लेईका का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके रियर पैनल पर 20-मेगापिक्सल तथा 23-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं।
6जीबी रैम वाला शाओमी मी मिक्स 2 लॉन्च, इसमें है बेज़ल लेस डिसप्ले और सबसे ताकतवर प्रोसेसर
पावर बैकअप के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि इस फोन की शुरूआती कीमत जहां तकरीबन 40,000 रुपये हो सकती है वहीं इस फोन को हाईयर वेरिएंट 55,000 रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।



















