16 अक्टूबर को लॉन्च होगा 6-इंच बेज़ल-लेस स्क्रीन वाला यह दमदार फोन, आईफोन एक्स को देगा टक्कर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/huawei-mate-10.jpg

कुछ दिनों पहले ही हमनें हुआवई द्वारा शेयर की गई एक फोटो के आधार पर खबर छापी थी कि कंपनी का आगामी हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआवई मेट 10 अक्टूबर की 16 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब कंपनी ने इस तारीख पर मुहर लगाते हुए फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। हुआवई ने बताया है कि मेट 10 को इस माह 16 अक्टूबर को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा।

शाओमी मी मिक्स 2 की जानकारी हुई लीक, देखकर इस फोन को आप खुद ही वाह कहेंगे

हुआवई की ओर से कंपनी के आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट के जरिये इस फोन की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट के अनुसार यह फोन कंपनी के लेटेस्ट चिपसेट किरीन 970 पर पेश किया जाएगा। यह फोन 16 अक्टूबर को मूनीक शहर में लॉन्च किया जाएगा।​ जिसके बाद यह विभिन्न तारीखों अलग अलग बाजार में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

हुआवई मेट 10 की बात की जाए तो इस फोन का चिपसेट किरिन 970 हुआवई ने हाल ही में लॉन्च किया है जो एआई क्षमता से लैस है। लीक के अनुसार यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी पर पेश किया जा सकता है।

28 को लॉन्च होगा इनफिनिटी डिसप्ले वाला एम7 पावर, गैलेक्सी एस8 को देगा टक्कर

लीक्स के अनुसार यह फोन 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की बेज़ल-लेस स्क्रीन पर पेश किया जाएगा तथा इसमें 18:9 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो देखने को मिलेगा। फोन का डुअल रियर कैमरा 3डी सेंसिंग तकनीक वाला हो सकता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।