
शाओमी को चीनी एप्पल का तगमा दिलाने वाले हुगो बारा ने शाओमी को अलविदा कह दिया है। शाओमी को विश्व की नामी स्मार्टफोन और गैजेट्स बनाने वाली कंपनियों की सूची में पहचान दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट हुगो बारा अब शाओमी का साथ छोड़ सिलिकॉन वैली की राह पर चल पड़े हैं। यह जानकारी स्वयं ह्यूगो ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है।
हुगो 3.5 वर्ष तक शाओमी के साथ रहे तथा कंपनी को नई पहचान दिलाने में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है। गूगल में काम करने के बाद वह शाओमी को एशियन मोबाईल बाज़ार सहित दूसरी अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में मजबूत पहुंच दिलाई।
आपको बता दें कि वर्ष 2013 में शाओमी में शामिल होने से पहले हुगो गूगल एंडरॉयड के वाईस प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस बात का कोई ईशारा नहीं दिया है कि वह अब कौन सी कंपनी ज्वाईन करने वाले हैं लेकिन उन्होने इतना जरूर स्पष्ट कर दिया है कि वह अब सिलिकॉन वैली में की काम करेंगे।
फ्लिपकार्ट से 4जी फोन की खरीदारी से आईडिया देगा 15जीबी मुफ्त डाटा
आज शाओमी 70 से भी ज्यादा स्टार्टअप्स को मिलकर चला रही है, जो मोबाईल के अलावा पावर बैंक, वीआर सेट, ईयरफोन, एयर प्यूरीफायर, कुकर, स्मार्ट बाइक्स इत्यादि का निर्माण करती है। ज्ञात हो कि शाओमी ने अकेले भारत से ही 1डॉलर बिलियन का रेवेन्यू कमाया है।


















