
Infinix ने पिछले महीने ही टेक मार्केट में अपनी ‘हॉट 10’ सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन Infinix Hot 10S और Infinix HOT 10S NFC एडिशन पेश किए थे। इनमें से हॉट 10एस आने जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। लेकिन इस फोन के इंडिया आने से पहले ही आज कंपनी ने सीरीज़ के तहत एक और नया तथा तीसरा मॉडल भी जोड़ दिया है। इस फोन को कंपनी की ओर से Infinix HOT 10T नाम के साथ लॉन्च किया है जिसने लो बजट में ही एंट्री ली है।
Infinix HOT 10T
इनफिनिक्स हॉट 10टी केन्या में लॉन्च हुआ है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20:5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी ड्यूड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
Infinix HOT 10T को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो एक्सओएस 7.6 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट दिया गया है। केन्या के बाजार में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F52 5G की रियल फोटो लॉन्च से पहले ही लीक, देखें कैसा होगा डिजाईन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 10टी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर तथा तीसरा एआई लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया इनफिनिक्स फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Infinix HOT 10T एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स हॉट 10टी को बाजार में 7-degree Purple, 95-degree Black, Morandi Green और Heart of Ocean नाम के कलर वेरिएंट में उतारा गया है।




















