
सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स की बात करें तो ऐसे फोन बनाने वाली कंंपनियों में ओपो और वीवो का नाम ही शीर्ष पर आता है। ओपो जैसी कंपनी जहां एआई तकनीक से लैस स्मार्टफोन लाकर मोबाईल जगत को नई टेक्नोलॉजी दे चुकी है तो वीवो स्मार्टफोन अपने ब्यूटी फीचर्स के चलते खासे प्रसिद्ध है। सेल्फी के लिए खास मानें जाने वाली इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक अन्य चीनी कंपनी इनफिनिक्स भी कमर कस चुकी है।
दरअसल इनफिनिक्स कंपनी इस महीने की 6 तारीख को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी दिन कंपनी अपना पहला सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करेगी। इनफिनिक्स ने अपने इस फोन के नाम पर अभी तक पर्दा डाला हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन ‘एस सीरीज़’ के तहत लॉन्च किया जाएगा। इनफिनिक्स का यह फोन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है, जिसके बाद यह विश्व के अन्य बाजारों में कदम रखेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार इनफिनिक्स एस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन खासतौर पर सेल्फी लवर्स के लिए ही बनाया गया है। यह फोन मीड रेंज में लॉन्च किया जाएगा तथा उम्मीद की जा सकती है कि इस नए सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन की कीमत 14 हजार से 16 हजार के बीच तक हो सकती है।
बेहद ही एडवांस कैमरा तकनीक के साथ लॉन्च हुआ ओपो ए71 (2018)
इनफिनिक्स के इस आगामी स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल-एलईडी फ्लैश दी जा सकती है जो कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी कैप्चर करने में सक्षम होगी। वहीं फोन का फ्रंट कैमर ‘बोका’ तकनीक से भी लैस होगा। जैसा कि विदित है इनफिनिक्स का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो सेल्फी सेंट्रिक है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि देश में पहले से ही मौजूद ओपो और वीवो के बीच किस तरह से इनफिनिक्स अपनी जगह बना पाता है।


















