6 कैमरे और 6.85 इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ 8 जीबी रैम वाला यह पावरफुल फोन, कीमत सिर्फ 14,999 रुपये

Join Us icon

कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन देने वाली टेक कंपनी इनफिनिक्स ने आज फिर से इंडिया में अपनी तकनीक का प्रदर्शन किया है। देश में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए इनफिनिक्स ने ‘ज़ीरो सीरीज़’ का विस्तार किया है जिसके तहत Infinix Zero 8i स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। लार्ज डिसप्ले, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन सिर्फ 14,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो आने वाली 9 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

कैमरे का कमाल

Infinix Zero 8i की मुख्य यूएसपी फोन का कैमरा सेटअप है। यह फोन 6 कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जिसमें चार सेंसर बैक पैनल पर और दो सेंसर फ्रंट पैनल पर दिए गए हैं। पहले फ्रंट पैनल की बात करें तो इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई में मौजूद डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ काम करता है।

Infinix Zero 8i officially launched in india feature specs price sale offer

इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर डायमंड शेप में स्थित है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक एआई लेंस सपोर्ट करता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Zero 8i के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 6.85 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन को एंडरॉयड 10 आधारित एक्सओएस 7 पर पेश किया गया है जो 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट पर रन करता है।

Infinix Zero 8i officially launched in india feature specs price sale offer

फोन में गेमिंग को स्मूथ बनाने और हीटिंग प्रॉबल्म्स से बचने के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 8आई को मल्टी-डायमनशनल लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एआरएम माली-जी76 जीपीयू सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां Infinix Zero 8i के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।

वेरिएंट व कीमत

Infinix Zero 8i को इंडिया में फिलहाल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे Silver Diamond और Black Diamond कलर वेरिएंट में आने वाली ​9 दिसंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here