इंटेक्स ने लॉन्च किया ईएलवाईटी-ई1, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपने बजट स्मार्टफोन की सीरीज़ में एक और स्माटफोन जोड़ दिया है। कंपनी की ओर से इंटेक्स ईएलवाईटी-ई1 लॉन्च किया गया है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ बेहतरीन इंटरनेट एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में यह इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

लेईको का डुअल कैमरे वाला फोन कल होगा लॉन्च

इंटेक्स ईएलवाईटी-ई1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे 720 X 1280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित है जो 1.2गीगा​हर्ट्ज़ क्वॉड-कोर क्वालकॉम एमएसएम8916 चिपसेट पर कार्य करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 306 जीपीयू भी दिया गया है।

intex-elyt-e1

इस फोन को कंपनी द्वारा 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें आॅटो फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा फ्रंट एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है।

आईफोन 8 के लिए 3डी सेंसिंग टच तकनीक पर कार्य कर रही है एप्पल, लॉन्च में होगी देरी

4जी वोएलटीई के साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर्स मौजूद है। कंपनी की ओर से इसमें 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 220घंटे का स्टैंडबॉय देने में सक्षम है। इंटेक्स ईएलवाईटी-ई1 शेंपेन कलर में 6,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display