
आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में 19 सितंबर शुक्रवार यानी कल से शुरू होने जा रहा है। कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) किया जा रहा है इसलिए बेसब्री से IPL 2020 का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के सभी मैच घर बैठे ही देखने होंगे। ड्रीम 11 ‘इंडियन प्रीमियर लीग 2020’ का डिजिटल राइट पहले की तरह ही स्टार के पास है और कंपनी ने अपने चैनल्स के साथ ही मोबाइल ऐप Disney+ Hotstar VIP पर भी मैच को लाइव दिखाने का इंतजाम किया है।
परंतु पूरा मैच देखने के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिशन लेना होगा। लेकिन, यहां निराश होने की जरूरत नहीं है। भले ही Disney+ Hotstar VIP शुल्क लिया जा रह है लेकिन, एयरटेल और जियो के पास ऐसे कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इसे भी पढ़ें: Airtel 598 रुपये, Vodafone 599 या Reliance Jio 555 रुपये, जानें कौन-सा प्लान है फायदे का सौदा
इन प्लान्स के माध्यम से आप फ्री में Dream11 IPL 2020 के सभी मैच देख सकते हैं। इतना ही नहीं प्लान्स में सिर्फ Disney+ Hotstar VIP का ही सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता बल्कि डाटा और कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। आइए बिना देर करे आपको बताते हैं कि किन प्लान में आपको फ्री में आईपीएल के मैच देखने का लाभ मिलेगा।
Jio Cricket
रिलांयस जियो के पास कई प्लान्स मौजूद हैं, जिसमें Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। कंपनी के 401 रुपए, 499 रुपए, 598 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के प्लान में यूजर्स डाटा और फ्री कॉलिंग के साथ ही आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे। वहीं, 612 रुपए, 1004 रुपए, 1206 रुपए और 1208 रुपए वाले जियो क्रिकेट डाटा एड-ऑन पैक में भी यूजर्स को एक साल के लिए डिज्नी हॉटस्टॉर वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आगे जानते हैं सभी प्लान्स के बारे में सबकुछ। इसे भी पढ़ें: BSNL के सबसे सस्ते टॉप 5 प्लान, हर दिन मिलता है 2GB डाटा और फ्री कॉलिंग!
401 और 598 रुपए प्लान
401 रुपए वाले प्लान में वैलिडिटी 28 दिन की है, जिसके साथ ग्राहकों को 90 जीबी मिलेगा। प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, 598 रुपए वाले डेली 2GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इसमें जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग फ्री और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलेंगे।
499 और 777 रुपए वाला प्लान
499 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है और इसमें आपको 56 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। ये केवल डेटा पैक है, जिसमें आपको वॉयस व एसएमएस बेनेफिट्स प्राप्त नहीं होंगे। 777 रुपए के प्लान की बात करें, तो इस प्लान में भी आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्राप्त होगा। इसके अलावा इस प्लान में आपको अतिरिक्त 5 जीबी डेटा पूरी 84 दिन की वैधता अवधि तक मिलेगा। इस पैक में आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल्स, जियो टू नॉन जियो पर 3,000 मिनिट्स और प्रतिदिन 100 एमएमएस बेनेफिट मिलता है। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और VI का 598 रुपए वाला प्लान, जानें किसके रिचार्ज में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स
2599 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें जियो के 2,599 रुपए वाले प्लान की तो कंपनी की लंबी वैधता वाले प्लान की लिस्ट में यह एक और रिचार्ज शामिल हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 740 जीबी डाटा दिया जा रहा है यानी ग्राहक हर रोज 2 जीबी डाटा का लुत्फ़ उठा पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस पैक में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा है, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल के लिए 12 हजार मिनट साल भर में मिलते हैं। ग्राहक हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी ले सकते हैं। यूजर्स को जियो ऐप्स का मुफ्त ऐक्सिस मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
डाटा एड-ऑन पैक्स
612 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक
इस लिस्ट में सबसे पहले 612 रुपए के ऐड-ऑन प्लान की बात करते हैं। इसमें नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 6000 FUP मिनट मिलते हैं इसके अलावा 72 जीबी का अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान जितनी होगी। इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 100GB तक डाटा और फ्री कॉल वाला कौनसा है बेस्ट प्लान
1,004 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक
इस प्लान में 200 जीबी डेटा बेनिफिट भी यूजर्स को मिलेगा और इसके लिए पहले से कोई ऐक्टिव प्लान नंबर पर होना जरूरी नहीं है। इस प्लान से कभी भी रिचार्ज करवाया जा सकता है और इसकी वैलिडिटी 120 दिन की दी है।इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
1,206 रुपए और 1,208 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक
1,206 रुपए वाले डाटा ऐड-ऑन पैक में कंपनी की ओर से 180 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके लिए भी किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं है। वहीं, 1,208 रुपए वाले इस प्लान में 240 जीबी डाटा के साथ 240 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस डाटा ऐड-ऑन पैक के लिए लिए भी किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं है। इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
Airtel
Airtel प्रीपेड यूजर्स 401 रुपए, 448 रुपए, 599 रुपए और 2698 रुपए के प्लान्स से रिचार्ज कर IPL 2020 के सभी मैत का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आगे आपको बताते हैं कि इन प्लान में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के अलावा और क्या लाभ मिलेंगे।
401 रुपए और 448 रुपए वाला प्लान
401 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 30GB डाटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। इसके अलावा इस रिचार्ज पर कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री मिलेगी। वहीं, 448 रुपए वाले रिचार्ज में 3GB डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान में 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलेगी।
599 और 2698 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें 599 रुपए वाले प्लान की तो इस प्लान में हर दिन 2जीबी डाटा और देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। वहीं, एयरटेल के 2698 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है और इसमें रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से दूर, सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स, स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर लाइव देखे जा सकेंगे। आईपीएल 2020 के रात के मैच 7:30 बजे आयोजित किए जाएंगे। जबकि दोपहर के मैच 3:30 बजे शुरू होंगे। (सभी समय IST में हैं।)
























