
IPL का 14वां सीजन इस बार इंडिया में 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) किया गया था। लेकिन, इस बार कोविड-19 का असल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। 9 अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम से Vivo IPL 2021 का आगाज होगा। वहीं, अगर आप कोरोना के कारण स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाने का गम मना रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं, जिससे आप घर बैठे अपने बड़ी टीवी स्क्रीन के साथ ही मोबाइल पर IPL के मैच को लाइव देख सकते हैं। पहले की तरह ही ‘इंडियन प्रीमियर लीग 2020’ का डिजिटल राइट पहले की तरह ही स्टार के पास है और कंपनी ने अपने चैनल्स के साथ ही मोबाइल ऐप Disney+ Hotstar VIP पर भी मैच को लाइव दिखाने का इंतजाम किया है।
IPL 2021
परंतु पूरा मैच देखने के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिशन लेना होगा। लेकिन, यहां निराश होने की जरूरत नहीं है। भले ही Disney+ Hotstar VIP शुल्क लिया जा रहा है लेकिन, जियो के पास ऐसे कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
1. Jio plans with free IPL season
रिलायंस जियो के पास कई प्लान्स मौजूद हैं, जिसमें Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। कंपनी के 401 रुपए, 499 रुपए, 598 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के प्लान में यूजर्स डाटा और फ्री कॉलिंग के साथ ही आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे। वहीं, 612 रुपए, 1004 रुपए, 1206 रुपए और 1208 रुपए वाले जियो क्रिकेट डाटा एड-ऑन पैक में भी यूजर्स को एक साल के लिए डिज्नी हॉटस्टॉर वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आगे जानते हैं सभी प्लान्स के बारे में सबकुछ।
401 रुपए वाला प्लान
401 रुपए वाले प्लान में वैलिडिटी 28 दिन की है, जिसके साथ ग्राहकों को 90 जीबी मिलेगा। प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
598 रुपए वाला प्लान
वहीं, 598 रुपए वाले डेली 2GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इसमें जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग फ्री और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट मिलेंगे।
499 रुपए वाला प्लान
499 रुपए के प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा बेनेफिट के साथ आता है और इसमें आपको 56 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। ये केवल डेटा पैक है, जिसमें आपको वॉयस व एसएमएस बेनेफिट्स प्राप्त नहीं होंगे।
777 रुपए वाला प्लान
777 रुपए के प्लान की बात करें, तो इस प्लान में भी आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्राप्त होगा। इसके अलावा इस प्लान में आपको अतिरिक्त 5 जीबी डेटा पूरी 84 दिन की वैधता अवधि तक मिलेगा। इस पैक में आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल्स, जियो टू नॉन जियो पर 3,000 मिनिट्स और प्रतिदिन 100 एमएमएस बेनेफिट मिलता है।
2599 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें जियो के 2,599 रुपए वाले प्लान की तो कंपनी की लंबी वैधता वाले प्लान की लिस्ट में यह एक और रिचार्ज शामिल हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 740 जीबी डाटा दिया जा रहा है यानी ग्राहक हर रोज 2 जीबी डाटा का लुत्फ़ उठा पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस पैक में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा है, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल के लिए 12 हजार मिनट साल भर में मिलते हैं। ग्राहक हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी ले सकते हैं। यूजर्स को जियो ऐप्स का मुफ्त ऐक्सिस मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
612 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक
इस लिस्ट में सबसे पहले 612 रुपए के ऐड-ऑन प्लान की बात करते हैं। इसमें नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 6000 FUP मिनट मिलते हैं इसके अलावा 72 जीबी का अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान जितनी होगी। इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
1,004 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक
इस प्लान में 200 जीबी डेटा बेनिफिट भी यूजर्स को मिलेगा और इसके लिए पहले से कोई ऐक्टिव प्लान नंबर पर होना जरूरी नहीं है। इस प्लान से कभी भी रिचार्ज करवाया जा सकता है और इसकी वैलिडिटी 120 दिन की दी है।इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
1,206 रुपए और 1,208 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक
1,206 रुपए वाले डाटा ऐड-ऑन पैक में कंपनी की ओर से 180 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके लिए भी किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं है। वहीं, 1,208 रुपए वाले इस प्लान में 240 जीबी डाटा के साथ 240 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस डाटा ऐड-ऑन पैक के लिए लिए भी किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं है। इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।
JioFiber के इन प्लान में ऐसे फ्री देखें IPL
Jio Fiber उपयोगकर्ता 999 रुपये से शुरू होने वाली अपनी ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आईपीएल को मुफ्त में देखने का मौका देते हैं। आइए Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान्स पर एक नज़र डालें जो डिज़्नी + हॉटस्टार वीआईपी को मुफ्त सब्सक्रिप्शन देते हैं।
| JIOFIBER RECHARGE PLAN PRICE | BENEFITS OF JIOFIBER PLAN |
| JioFiber Rs 999 Plan |
|
| JioFiber Rs 1,499 Plan |
|
| JioFiber Rs 2,499 Plan |
|
| JioFiber Rs 3,999 Plan |
|
| JioFiber Rs 8,499 Plan |
|
Jio Postpaid Plus
Jio पोस्टपेड प्लस प्लान को Disney Plus Hotstar VIP की मुफ्त सदस्यता के साथ बंडल किया गया है, जो IPL 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। इन योजनाओं की कीमत 399 रुपए से शुरू होती है और इन्हें डिज्नी प्लस Hotstar VIP, Netflix और Prime की सदस्यता फ्री में दी जाती है।
| JIO POSTPAID PLUS PLANS | BENEFITS |
| Rs 399 |
|
| Rs 599 |
|
| Rs 799 |
|
| Rs 899 |
|
| Rs 1,499 |
|
IPL 2021 timings
आईपीएल 2021 में आठ टीमों के बीच मैच होंगे, जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह 9 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आईपीएल 2021 के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कुल 11 डबल हेडर होंगे, जहां छह टीमें दोपहर के तीन मैच खेलेंगी और दो दोपहर के दो मैच खेलेंगी। दोपहर के मैच 3:30 बजे IST से शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच 7:30 बजे IST से शुरू होंगे। आप टूर्नामेंट का पूरा टाइम टेबल आईपीएल साइट से देख सकते हैं।





















