बजट कैटेगरी में itel ने जीता ग्राहकों का दिल, बनी देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच काफी कंपटीशन है। कंपनियां अगल अलग प्राइस सेगमेंट में ग्राहकों को टारगेट करते हुए स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। ऐसे में हर प्राइस सेगमेंट में अलग अलग कंपनियां ग्राहकों की पसंद है। अगर बात करें 6000 हजार रुपये तक की कीमत वाले स्मार्टफोन की तो इस सेगमेंट में इंडियन मार्केट में itel ग्राहकों की पहली पसंद है। रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2021 की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान में 6,000 रुपये से कम कीमत में itel नंबर वन स्मार्टफ़ोन ब्रांड रहा। इस अवधि में कंपनी ने सबसे ज़्यादा स्मार्टफ़ोन बेचे हैं। इसके साथ ही कंपनी पिछले सात क्वाटर से फ़ीचर फ़ोन के मामले में इंडियन फ़ोन मार्केट में लीड बनाए हुए हैं।
itel, #India‘s most trusted smartphone brand, has reinstated its number 1 position for two consecutive quarters of 2021 in the sub-Rs 6,000 price band. pic.twitter.com/OzNFK71c4e
— IANS Tweets (@ians_india) August 6, 2021
टॉप 5 स्मार्टफ़ोन ब्रांड में शामिल रहा itel
स्मार्टफ़ोन मेकर कंपनी itel भारत में सभी कैटेगरी में टॉप 5 स्मार्टफ़ोन ब्रांड में शामिल रहा है। itel के स्मार्टफ़ोन पोर्टफ़ोलियो में 4 हज़ार रुपये से 7 हज़ार रुपये तक की कीमत में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो ग्राहकों की ज़रूरत के मुताबिक़ पेश किए गए हैं। कंपनी के पास हर प्राइड रेंज पर स्मार्टफ़ोन मौजूद है। इसके साथ ही itel ने 2021 के पहले क्वार्टर में अच्छी ग्रोथ हासिल की थी। यह भी पढ़ें : Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच 4K स्मार्ट टीवी, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर
फ़ीचर से फ़ोन से की शुरुआत
itel ने इंडियन फोन मार्केट में अपने बिज़नेस की शुरुआत फीचर फोन लॉन्च करने से की थी। जैसा कि हमने बताया पिछले सात क्वार्टर से कंपनी फ़ीचर फ़ोन के मामले में भारत में नंबर 1 है। फ़ीचर फ़ोन के बात itel ने बजट स्मार्टफ़ोन मार्केट में लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफ़ोन कम क़ीमत में ग्राहकों को शानदार डिज़ाइन और परफ़ॉर्मेंस ऑफ़र करते हैं। फ़ीचर फ़ोन से शुरुआत करने वाली itel आज इंडियन मार्केट में स्मार्टफ़ोन, स्मार्ट टीवी, और कई स्मार्ट गैजेट्स लॉन्च कर चुका है। यह भी पढ़ें : Xiaomi का टैबलेट Mi Pad 5 स्टायलस सपोर्ट के साथ 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें खूबियां