बिना पैसे खर्च किए भी बन सकते हैं जियो प्राइम मेंबर, जानें तरीका

Join Us icon

जियो हैप्पी न्यू आॅफर खत्म होने वाला है और 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान्स शुरू हो जाएंगे। इसी के साथ जियो की ओर से प्राइम मेंबरशिप की शुरूआत की गई है जिसमें 99 रुपये से प्राइम मेंबर बना जा सकता है। लेकिन यूजर्स को खास तोहफा देते हुए जियो मनी अपने पुराने ग्राहकों को मुफ्त में प्राइम मेंबर बनने को मौका भी दे रही है, आइये जानते हैं कैसे:

घाटे का सौदा नहीं जियो प्राइम मेंबर बनना

रिलायंस जियो के ही डिजीटल वॉलेट ऐप जियो मनी पर आॅफर के तहत प्राइम मेंबरशिप का रिचार्ज कराने वाले​ जियो यूजर्स को एक खास आॅफर दिया जा रहा है। इसके तहत यदि आप जियो मनी से प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये से रिचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।

jiooo

इसी के साथ प्राइम मेंबर बनने के बाद आपको कोई न कोई टैरिफ प्लान तो लेना ही है, तो ऐसे में अगर आप 303 रुपये वाला मासिक प्लान लेते हैं तो उसमें भी आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अर्थात् पहले ही टैरिफ प्लान पर आपको ​जियो मनी से 100 रुपये मिल जाएंगे।

5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया जियो मेंबरशिप, रिलायंस का खिला चेहरा

तो इस तरह 99 रुपये की प्राइम मेंबरशिप लेने पर आपको 100 रुपये का डिजीटल कैश वापिस मिल जाएगा। और जियो मनी के इस बैलेंस को आप अपने अगले 303 या 499 रुपये के रिचार्ज पर यूज कर सकते हैं।
जियो मनी से प्राइम मेंब​रशिप पाने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display