
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की सूरत बदलकर रख देने वाले Mukesh Ambani जल्द ही 5G फोन्स की दुनिया भी पूरी तरह बदलने को तैयार दिखाई दे रहे हैं। कंपनी ने अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत देश के चार प्रमुख शहरों से कर दी है। वहीं अब लोगों को जियो के सस्ते 5जी फोन का इंतजार है। इसी साल कंपनी की 45वीं AGM 2022 के दौरान अंबानी ने खुलासा किया था कि Jio और Google मिलकर Ultra affordable 5G smartphone लॉन्च करेंगे जो दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल फोन बन सकता है। इससे साफ हो गया था कि Jio Phone 5G की कीमत मार्केट में मौजूद दूसरे 5G Mobile से कम होगी। लेकिन, अभी तक कंपनी की ओर से Jio Phone 5G Launch Date, Price, specifications और Features की जानकारी नहीं दी गई। हालांकि, माना जा रहा है कि जियोफोन 5G अगले साल यानी 2023 में लॉन्च होगा।
Jio Phone 5G 2023
ऐसे में आप भी इस फोन को लेकर काफी उत्साहित होंगे और जानना चाहेंगे कि कैसा होगा यह फोन। वैसे तो कंपनी ने अधिकातिक रूप से अब तक इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक्स के माध्यम से कई खबरें आ गई हैं और उन्हीं के आधार पर मैं आपको जियोफोन 5जी के फुल, स्पेसिफिकेशन्स के साथ फीचर्स और अनुमानित प्राइस की जानकार देने वाला हूं।
- Jio Phone 5G Price
- Jio Phone 5G Specification
- Jio Phone 5G Features
- Jio 5G Launch Date
- Jio 5G Service and Speed
Jio 5G Phone का Price
जियो फोन 5जी 2023 की घोषणा से लेकर इसकी कीमत को लेकर तरह-तरह की जानकारी सामने आ रही हैं। हाल ही में काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट इस फोन के प्राइस की जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस प्राइस रेंज को देखते हुए यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि Jio Phone 5G को एक से अधिक वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।
Jio Phone 5G के specifications
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार जियो फोन 5जी फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिसप्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1600×720 पिक्सल स्क्रीन होगी। साथ ही फोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर, 4GB LPPDDR4X RAM और 32GB स्टोरेज दी जाएगी।
साथ ही फोन में रियर पर 13MP का होगा और एक 2MP का मैक्रो सेंसर और फ्रंट पर 8MP का कैमरा होगा। वहीं, Phone में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ होगी। इसके अलावा फोन Android 12 पर काम करेगा।
Jio Phone 5G के Features
माना जा रहा है कि जियो का यह फोन भारत में मौजूद लो बजट 5G स्मार्टफोंस की तुलना में अधिक व बेहतर 5जी बैंड्स सपोर्ट करेगा तथा लो लैटेंसी और स्मूथ 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से लैस होगा। हालांकि इसे बाजार में आने में एक साल से अधिक समय लग सकता है।
Jio 5G Phone Launch Date
अपनी 5जी सर्विस के बारे में मुकेश अंबानी ने पहले ही साफ कर दिया है कि 2023 के अंत तक भारत में जियो की 5जी सर्विस पूरे तौर पर उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में आशा यही है कि उससे पहले ही कंपनी इसे पेश कर दे। हर साल जून के आस—पास कंपनी अपनी एजीएम मीटिंग करती है और उसी दौरान इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है।
Jio 5G Service
माना जा रहा है कि जियो का यह फोन भारत में मौजूद लो बजट 5G स्मार्टफोन की तुलना में अधिक व बेहतर 5जी बैंड्स सपोर्ट करेगा तथा लो लेटेंसी और स्मूथ 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसमें आपको फास्ट इंटरनेट के अलावा जियो ऐप्स जैसी सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं को बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा।






















