Samsung Galaxy S22 सीरीज को लेकर अटकलें हैं कि यह अगले साल जनवरी 2022 में लॉन्च किए जा सकते हैं। ये सीरीज सैमसंग की मौजूदा फ्लैगशिप Galaxy S21 लाइनअप का सक्सेसर स्मार्टफोन होगी। इस साल की तरह सैमसंग अपमिंग Galaxy S22 series के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ये तीन स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22+, और S22 Ultra होंगे। अब सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S22 series के डिस्प्ले को लेकर Mauri QHD और टेक पब्लिकेशन Naver के हवाले से नई जानकारी सामने आई हैं। रिपोर्ट की माने तो तीनों स्मार्टफोन से सिर्फ Galaxy S21 Ultra को LTPO OLED डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S22 series डिस्प्ले (लीक)
Mauri QHD का दावा है कि Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra तीनों स्मार्टफोन में क्रमश: 6.06-इंच, 6.55-इंच, और 6.81-इंच का डिस्प्ले साइज दिया जा सकता है। वहीं Naver की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों स्मार्टफोन क्रमश: 6.1-इंच, 6.5-इंच, और 6.8-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल हम इन दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इसे लेकर कुछ और रिपोर्ट्स में ज्यादा जानकारी सामने आएगी। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 6z स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स, कम कीमत और दमदार होंगे फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy S22 और Galaxy S22+ स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज मौजूदा Galaxy S21 और Galaxy S21+ स्मार्टफोन के मुकाबले छोटा है। बता दें कि इन दोनों फोन में सैमसंग ने क्रमश: 6.2-इंच और 6.7-इंच का डिस्प्ले दिया है। हालांकि Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज में बदलाव नहीं किया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.8-इंच है। सैमसंग के दो मॉडल के स्क्रीन साइज में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसा लग रहा है कि सैमसंग स्क्रीन साइट को कॉम्पैक्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Samsung Galaxy S22 series से कंपनी 3d ToF सेंसर को रिमूव कर सकती है। कंपनी का मानना है कि इस सेंसर का कोई फायदा नहीं है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बड़े साइज का इमेज सेंसर दिया जाएगा जो नेचुरल फील्ड ऑफ डेप्थ ऑफर करेगा। सैमसंग ने साल 2018 में 3D ToF सेंसर को पहली बार पेश किया था। Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को कुछ यूनीक फीचर के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसमें Continuous Optical Zoom मुख्य है। कहा जा रहा है कि यह पहले पहले से बेहतर पेरिस्कोप जूम टेक्नोलॉजी है जो ऑप्टिकल जूम रेंज को बेहतर करती है।