iQOO मिड रेंज और फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के बाद अपने डिवाइस पोर्टफ़ोलियो को धीरे-धीरे एक्सपेंड कर रहा है। वीवो के सब ब्रांड iQOO ने हाल में ही iQOO 7 सीरीज को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में iQOO Z3 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। अब कंपनी सैमसंग, शाओमी की तरह फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन जैसे फोल्डेबल, रोलेबल और स्लाइडर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी ने चीन के ट्रेडमार्क साइट पर तीन स्मार्टफोन iQOO Roll, iQOO Fold, और iQOO Slide लिस्ट करवाए हैं। iQOO के इन तीनों स्मार्टफोन को टिपस्टर मुकुल शर्मा ने स्पॉट किए हैं।
iQOO के इन तीनों स्मार्टफोन के डिज़ाइन भले ही सामने न आए हो, लेकिन इनके नाम से पता चलता है कि कंपनी इन दिनों रोलेबल, स्लाइडिंग और फोल्डेबल फ़ोन पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन के लिए वीवो के एक्सपर्ट डिजाइन का यूज कर सकती है। फिलहाल iQOO अपकमिंग यूनीक स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें : Jio से पहले Airtel का 5G हुआ तैयार, स्पीड गोली से भी तेज
iQOO Z3 भारत में लॉन्च
वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने भारत में अपना लास्ट फोन iQOO Z3 को लॉन्च किया था। इस फोन में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया था। मिड रेंज का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 768G SoC के साथ Adreno 620 GPU, 8GB तक LPDDR4x RAM, और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। इस फोन की स्टोरेज microSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 3GB की वर्चुअल रैम भी दी गई थी। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होगी खासियत
iQOO Z3 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित iQOO UI पर रन करता है। इस फोन में 4,400mAh बैटरी और 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का Samsung ISOCELL GW3 है, जो EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजर) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस पोन के फ्रंट में 16MP का स्नाइपर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था।