Jio नंबर को पोस्टपेड से प्रीपेड में कराएं कन्वर्ट, ये रहा सबसे सिंपल तरीका

Join Us icon

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्राहक इस समय Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio के पास हैं। इसी को देखते हुए कंपनी समय-समय पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के साथ ही प्रीपेड यूजर्स के लिए नए व शानदार प्लान (Jio Plan) की पेशकश करती रहती हैं। लेकिन, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जियो पोस्टपेड से ज्यादा लाभ यूजर्स को प्रीपेड प्लान में मिलते हैं। इसी को देखते हुए आज हम Jio के पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में (Jio Postpaid to Prepaid) कन्वर्ट करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

Jio Postpaid to Prepaid

आगे हम जिस प्रोसेस की जानकारी देने वाले हैं उसे फॉलो कर कोई भी जियो यूजर अपने पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में चेंज करवा सकता है। इतना ही नहीं यूजर्स को यह सब करने के लिए नंबर बदलने या नई सिम लेने की जरूरत भी नहीं होगी। 1 दिन में पोस्टपेड नंबर प्रीपेड हो जाएगा। आइए आगे जानते हैं कैसे…

jio-postpaid-to-prepaid

Jio postpaid नंबर को कराएं prepaid में कन्वर्ट

स्टेप 1- यूजर्स को सबसे पहले अपने जियो पोस्टपेड नंबर पर मौजूद सभी बिल को क्लियर करना होगा।

स्टेप 2- बिल क्लियर करने के बाद यूजर्स को पास के जियो स्टोर पर जाना होगा।

स्टेप 3- जियो स्टोर पर मौजूद जियो एग्जीक्यूटिव आपकी इसमें मदद करेगा।

स्टेप 4- नंबर पोस्टपेड से प्रीपेड में 24-48 घंटे में ट्रांसफर हो जाएगा।

स्टेप 5- अगर आप J&K का निवासी हैं तो इस प्रोसेस को पूरा होने में 10 दिन तक का समय लग सकता है।

स्टेप 6- आपको इस प्रोसेस में कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे। लेकिन, 99 रुपये का प्राइम मेंबरशिप चार्ज और रिचार्ज चार्ज आपको देना होगा।

jio-postpaid-to-prepaid

सवाल-जवाब (FAQ)

प्रीपेड नंबर के फायदे

जियो पोस्टपेड यूजर्स को सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होता है। हालांकि, ये रिफंडेबल अमाउंट होता है। जब भी यूजर जियो छोड़ेगा उसके सिक्योरिटी अकाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। अगर आप इस सिक्योरिटी डिपॉजिट से बचना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

जियो नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड ऐसे करें चेक

अक्सर यूजर्स को यह नहीं पता होता कि उनका Jio नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड। यह पता लगाने का तरीका आसान है। इसके लिए आपको myjio app में जाकर My Plan में जाएं और यहां प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर की जानकारी मिल जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here