IPL 2025 में मिस नहीं होगा एक भी मैच, Jio के प्लान में मिल रहा है JioHotStar फ्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/jio-ipl-2025.jpg

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का रोमांच 22 मार्च, शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema के बजाय JioHotstar ऐप पर उपलब्ध होगी। अगर आपको अब तक मालूम नहीं है तो बता दें कि पिछले दो सीजन की तरह इस बार Jio, Airtel, VI और BSNL यूजर IPL के सभी मैच फ्री में अपने फोन पर लाइव स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे। मैच देखने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।

हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को बेहतर अनुभव देने के लिए Jio ने IPL के लिए कुछ खास प्लान के साथ कई ऑफर्स भी दिए हैं जिनके माध्यम से Jio यूजर्स बेहल कम कीमत में IPL 2025 के सभी मैचों का पूरा आनंद उठा सकेंगे। आगे हम आपको जियो के क्रिकेट स्पेशल प्लान और उन खास ऑफर्स के बारे मे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

Jio के इन प्लान में मिल रहा है फ्री IPL

ऊपर कुछ पॉप्यूलर प्लान बताए गए हैं, जिनके साथ JioHotStar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। वहीं, 299 रुपये से ऊपर के सभी प्लान के साथ JioHotStar का का लाभ लिया जा सकता है। लेकिन यह ऑफर का लाभ 17 मार्च से 31 मार्च तक के बीच ही उठाया जा सकता है। आप जियो के सभी प्लान की लिस्ट यहां क्लिक कर देख सकते हैं।

IPL 2025 के लिए Jio ने लॉन्च किया नया प्लान

Jio IPL 2025 offer

आपको बता दें कि जियो की ओर से तीन प्रीपेड प्लान्स में जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इन तीनों प्लान की डिटेल आप नीचे देख सकते हैं।

प्लान की कीमत बेनिफिट्स वैधता
949 रुपये वाला प्लान JioHotstar मोबाइल प्लान 84 दिनों के लिए फ्री, डेली 100 SMS, फ्री कॉलिंग, 2GB डेली डाटा 84 दिन
195 रुपये वाला प्लान JioHotstar मोबाइल प्लान 90 दिनों के लिए फ्री, 15GB डाटा 90 दिन
100 रुपये वाला प्लान JioHotstar मोबाइल प्लान 90 दिनों के लिए फ्री, 5GB डाटा 90 दिन

 

  1. 949 रुपये वाला प्लान: इसमें JioHotstar मोबाइल प्लान 84 दिनों का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है, जिसकी सामान्य कीमत ₹149 है। वहीं, इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और 2GB हाई-स्पीड डेली डाटा मिलेगा. निर्धारित डेटा सीमा पार करने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स केवल एक मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग कर सकेंगे और विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे।
  2. 195 रुपये वाला प्लान: इस रिचार्ज में 90 दिनों की वैधता के साथ 15GB डाटा और फ्री JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह फ्री सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए ही वैध होगा। वहीं, इस प्लान के साथ जियो का बेस प्लान होना जरूरी है।
  3. 100 रुपये वाला प्लान: इसमें JioHotstar मोबाइल प्लान 90 दिनों के लिए मुफ्त मिल रहा है। वहीं, इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। लेकिन, यह जियो के बेस प्लान के साथ ही काम करेगा। वहीं, रिचार्ज में 5जीबी डाटा मिल रहा है।साथ ही Jio के मासिक प्लान वाले ग्राहकों को JioHotstar लाभ के दूसरे और तीसरे महीने का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बेस प्लान की वैधता समाप्त होने के 48 घंटों के भीतर रिचार्ज करना होगा।

जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन

इसके अलावा जियो अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट और मनोरंजन अनुभव देने के लिए जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर का 50 दिनों तक का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन दे रही है। इस ट्रायल के तहत उपयोगकर्ताओं को 800 से अधिक टीवी चैनलों, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी, जिससे वे अपने घर पर ही एक शानदार एंटरटेनमेंट अनुभव का आनंद उठा सकेंगे।

दो साल बाद IPL लाइव स्ट्रीम देखने के लगेंगे पैसे

आपको बता दें कि रिलायंस जियो दो साल पहले जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म से आईपीएल मैच को मोबाइल और टीवी पर ​स्ट्रीम करता था। यहां यूजर्स फ्री में आईपीएल मैच देख सकते थे। परंतु 14 फरवरी 2025 को जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय हो गया और हॉटस्टार को खत्म कर JioHotStar नाम से नए प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी। अब आईपीएल के मैच इसी प्लेटफॉर्म से स्ट्रीम होने हैं। इस विलय की घोषणा के बाद JioCinema ऐप को भी JioHotStar ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया गया। यानी कि अब आप JioCInema ऐप को खोलेंगे तो भी JioHotStar ऐप शुरू होगा।

इसके बाद सोमवार, 17 मार्च 2025 को रिलायंस जियो ने घोषणा की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग के लिए शुल्क लेगा। यानी भारत के सबसे अधिक देखे जाने वाले खेल आयोजन की स्ट्रीम अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध नहीं होगा।