123 रुपये का JioBhart Phone प्लान, पूरे महीने होगी बात और चलेगा इंटरनेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/01/Jio-plan.jpg

अगर आपका बजट कम है और आप जियो सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको आज कंपनी के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे जो कि एक जियोभारत फोन का प्लान। इस प्लान के साथ शर्त सिर्फ इतनी है कि आपके पास JioBhart सीरीज का कोई फोन होना चाहिए। हम जिस रिचार्ज की बात कर रहे हैं वह 123 रुपये का प्लान, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 0.5GB डाटा के साथ 28 दिन की वैधता मिलती है। आइये डिटेल में बताते हैं आपको जियो के इस प्लान के बारे में सबकुछ।

Jio का 123 रुपये वाला प्लान

अगर देखा जाए तो यह प्लान उन लोगों के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान है जो डाटा का कम यूज और कॉलिंग ज्यादा करते हैं। ध्यान दें जैसा कि हमने पहले आपको बताया कि जियो के इस प्लान से सिर्फ जियोभारत फोन यूज करने वाले लोग ही रिचार्ज करा सकते हैं। यह प्लान नार्मल यूजर्स व जियोफोन यूजर्स के लिए नहीं है।

इस प्लान के अलावा जियोभारत फोन यूजर्स के लिए दो और रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिनकी कीमत 234 रुपये व 1,234 रुपये है।