मुकेश अंबानी की कंपनी रिलांयस डिजिटल ने लाइफ ब्रांड के तहत नया फोन फ्लेम 7एस को पेश किया है। भारतीय बाजार में यह फोन 3,499 रुपए में उपलब्ध है और खास बात यह कही जा सकती है कि अन्य लाइफ फोन की तरह यह भी 4जी वोएलटीई से लैस है। इस फोन को रिलॉयंस डिजिटल स्टोर और रिलायंस एक्सप्रेस से लिया जा सकता है।
लाइफ 7एस फ्लेम कंपनी द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च किए गए लाइफ फ्लेम 7 का ही अपग्रेड संस्करण है। लाइफ फ्लेम 7 भी 3,499 रुपए में ही उपलब्ध है। दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन में बहुत ज्यादा का फर्क नहीं है। जहां लाइफ फ्लेम 7 में 1,750 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं लाइफ फ्लेम 7एस में आपको 1,800 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसी तरह फ्लेम 7एस में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरो मीटर है जो कि फ्लेम 7 में नहीं है।
हालांकि सेल्फी कैमरे के मामले में फ्लेम 7 आगे है। लाइफ फ्लेम 7 में 2-मेगापिकसल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि फ्लेम 7एस में वीजीए रेल्यूशन का सेल्फी कैमरा हैै।
लाइफ फ्लेम 7 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 480X800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4—इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन को स्प्रेडेट्रम चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी वीजीए रेजल्यूशान का है। दोनों कैमरे फिक्सड फोकस फीचर में हैं। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी के अलावा, वाईफाई और ब्लूटूथ भी है।