JioCinema सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ लॉन्च, जानें फुल डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/05/JioCinema.jpg
Highlights

आखिरकार JioCinema सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च कर दिया है। यानी अब यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स की तरह जियो सिनेमा पर कंटेंट देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 12 महीनों के लिए सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया है। आइए आगे इस प्लान की फुल डिटेल और सब्सक्रिप्शन हासिल करने की जानकारी आपको देते हैं।

JioCinema Premium plan की डिटेल

नोट: आपको बता दें कि यह प्लान स्पेशल तौर पर HBO और WB आदि का कंटेंट देखने के लिए ही पेश किया गया है। अभी आप पहले की तरह ही आईपीएल 2023 और दूसरे मूवी व वेब सीरीज के साथ नई रिलीज नई रिलीज विक्रम वैधा को फ्री स्ट्रीम कर सकते हैं।

ऐसे सब्सक्राइब करें JioCinema Premium प्लान

गेम ऑफ थ्रोन्स और हैरी पोटर जैसे कंटेंट को देखने के लिए देने होंगे पैसे

जियो सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर, सक्सेशन और डिस्कवरी जैसे मूवी और शोज देख देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे। इससे पहले, डिज्नी के पास वार्नर ब्रदर्स और HBO के कंटेंट को स्ट्रीम के अधिकार थे।

JioCinema पर मौजूद HBO shows

क्या 2 रुपये वाले प्लान भी होगा लॉन्च?

गौरतलब है कि कुछ समय पहले लीक हुई इमेज से जानकारी मिली थी कि कंपनी 2 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लॉन्च कर सकती है। लेकिन अभी कंपनी ने सिर्फ 999 रुपये वाले एनुअल प्लान पेश किया है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या 2 रुपये की शुरुआती कीमत वाले प्लान सच था या झूठ।