Prime Video पर रिलीज होगी KGF Chapter 2: रिपोर्ट

Join Us icon

South की धमाकेदार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए। वहीं, सुपरस्टार यश (Yash) की इस फिल्म को अगर आप समय के अभाव में थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो आपके लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा। आइए आगे जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को स्ट्रीम किया जाने वाला है।

इस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी KGF 2

मीडिया साइट न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार KGF Chapter 2 के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने खरीदे हैं। इसका मतलब साफ है कि Yash की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। इसे भी पढ़ें: OTT पर जल्द आने वाली है ‘The Kashmir Files’, जानें कब और कहां देख पाएंगे

KGF 2 OTT Release date time yash sanjay dutt amazon prime video

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2 Release Date On OTT) अमेजन प्राइम पर अगले माह 27 मई से स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आपको याद दिला दें कि इस फिल्म को इस माह 14 अप्रैल, 2022 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था।

कमाई में तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

बता दें कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) ने अपनी रिलीज के सातवें दिन भी हिंदी भाषी राज्यों में जमकर देखी जा रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने गुरुवार को साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ का वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसे उसने रिलीज के पहले सात दिनों में 246 करोड़ रुपये की नेट कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी। वहीं, ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के सातवें दिन ही 250 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा। इसे भी पढ़ें: Pushpa की तरह फायर हैं OTT पर मौजूद ये 5 साउथ इंडियन फिल्में, अभी बना लें देखने का प्लान

लेटेस्ट वीडियो

RRR OTT

केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा जल्द ही ‘आरआरआर’ भी OTT पर आने वाली है। यह फिल्म एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार RRR फिल्म रीजनल भाषाओं (तेलुगू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़) में जी5 स्ट्रीम की जाएगी, हालांकि, ओटीटी पर इस फिल्म ते रिलीज होने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार थिएटर रिलीज के दो महीने के बाद फिल्म जी5 पर आएगी यानि कि फिल्म 25 मई को ओटीटी पर हिन्दी छोड़ सभी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here