एलजी जी5 की कीमत में 17,000 रुपये की कटौती

Join Us icon

इस साल एलजी ने अपना फ्लैगशिप फोन जी5 को भारत में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इस फोन को 52,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। उस वक्त लोग इसे थोड़ा महंगा भी कह रहे थे। परंतु आज यह फोन अपने लॉन्च प्राइस से लगभग 17,000 रुपये कम कीमत में उपलब्ध हो गया है। भारतीय बाजार में इस फोन को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। रुपये में खरीदा जा सकता है। इस बजट में एलजी जी5 को बेहद ही शानदार फोन कहा जा सकता है।

एलजी ने इस फोन का प्रदर्शन मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में किया था और उस वक्त अपने डिजाइन और फीचर के बूते यह फोन हर किसी की वाहवाही लूटने में सफल रहा था। यह पहला मॉड्यूलर फोन था। इसके साथ ही फोन को क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट पर लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इस फोन को जून में लॉन्च किया गया था। छह माह में इस फोन की कीमत में लगभग 17,000 रुपये की कमी आई है।

बीएसएनएल दे रहा है 6 रुपये में 100 रुपये का टॉकटाईम

एलजी जी5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1440×2560 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.3 इंच का क्यूएचडी डिस्पले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी का रैम है और 32जीबी की इनबिल्ट मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

रिलायंस जियो सिम की होम डिलिवरी करेगा स्नैपडील

फोटोग्राफी के लिए एलजी जी5 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। एक कैमरा 16—मेगापिक्सलका है जबकि दूसरा 8—मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी कैमरा 8—मेगापिक्सल का दिया गया है। बेहतर पिक्सल क्ववालिटी के लिए इसमें ओआईएस सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। मॉड्यूल डिजाइन वाले इस फोन में आप अलग से कैमरा और आॅडियो एक्सेसरीज का उपयोग कर सकते हैं।

No posts to display