LG K31 बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, जल्द होगा लो बजट में लॉन्च

Join Us icon

पिछले महीने ही साउथ कोरियन कंपनी LG का एक नया फोन सामने आया था जिसका नाम एलजी के31 बताया गया था। यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ था, जहां फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ था। वहीं अब एलजी का यह फोन फिर से चर्चा में आया है। LG K31 को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की कई अहम डिटेल्स सामने आई है। खबर है कि LG इंडियन मार्केट के लिए नई योजना बना रही है जिसके तहत 6 नए मोबाइल भारत में लॉन्च किए जाएंगे।

LG K31 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर LGE LM-K315IM मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग आज यानि 3 अगस्त की ही है जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है। जैसा कि हमने पहले ही बताया एलजी का यह फोन गूगल प्ले कंसोल पर भी लि​स्ट हो चुका है और अब गीकबेंच पर लिस्ट होने से यह उम्मीद की जा रही है कि LG जल्द ही एलजी के31 स्मार्टफोन की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर सकती है।

LG K31 geekbench listed specs leaked launch soon

LG K31

एलजी के31 की गीकबेंच​ लिस्टिंग की बात करें तो यहां फोन के एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है। फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात गीकबेंच पर सामने आई है जिसके साथ मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिए जाने की पुष्टि इस लिस्टिंग में हुई है। बता दें कि यह चिपसेट लो एंड डिवाईस के देखने को मिलता है। यह भी पढ़ें : Apple को लेकर बड़ी खबर, चीन छोड़कर भारत आ रही है 6 नई प्रोडक्शन लाईन

LG K31 को गीकबेंच पर 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। बहरहाल उम्मीद की जा सकती है कि एलजी अपने फोन को एक से अधिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां एलजी के31 को 826 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में LG K31 को 3822 स्कोर दिया गया है।

LG K31 geekbench listed specs leaked launch soon

गूगल प्ले कंसोल की बात करें तो इस लिस्टिंग में LG K31 की फोटो भी यूज़ की गई है जिसके फ्रंट पैनल नज़र आ रहा है। इस फोटो में फोन को ‘यू’ शेप वाला वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। लिस्टिंग में यह फोन 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले से लैस दिखाया गया है। इस लिस्टिंग में स्क्रीन साईज़ का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह जरूर पता चला है कि एलजी के31 की डिसप्ले 280DPI सपोर्ट करता है। इस वेबसाइट पर फोन को mdh5lm कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : नोकिया का एक और सस्ता फोन आया सामने, Nokia C3 नाम के साथ होगा लॉन्च

LG K31 को प्ले कंसोल पर एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर (4x ARM Cortex-A53 + 4x ARM Cortex-A53) के साथ ही मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। इस वेबपेज पर एलजी के आगामी स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिए जाने की बात भी सामने आई है। बहरहाल LG K31 कब तक बाजार में उतारा जाएगा इसके लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here