
टेक कंपनी LG काफी समय से मोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर रही है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी ‘K’ सीरीज के अंदर LG K62 और LG K52 को लॉन्च किया था। वहीं, अब इन दोनों फोन के बाद कंपनी के-सीरीज के अंदर एक नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस कथित फोन को LG K92 के नाम से पेश किया जा सकता है। वहीं, ऑफिशियल होने से पहले इस आगामी फोन के रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे फोन के डिजाइन का खुलासा हुआ है। यह फोन दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज की के-सीरीज का पहला 5जी फोन होगा।
टिप्सटर इवान ब्लास ने LG K92 5G के रेंडर्स को जारी किया है। यह रेंडर्स Voice नाम के ब्लॉग पर शेयर किए गए हैं। रेंडर्स के अनुसार फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। कैमरा फोन के बैक पर स्वायर शेप में लेफ्ट साइड पर प्लेस है। इसके अलावा रेंडर्स में क्वाड-एलईडी फ्लैश सेटअप भी दिखाई दे रहा है जो कि स्वायर शेप में टॉप राइट पर अलग से प्लेस है। इसे भी पढ़ें: एलजी ने लॉन्च किए दो नए फोन LG K62 और LG K52, देखें फोन की अटरेक्टिव लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा LG K92 5G में होल-पंच डिसप्ले होगा, जिससे चारों ओर बेजल काफी कम होंगे। इसके अलावा रेंडर्स में सामने आया है कि वॉल्यूम बटन में ही डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट का बटन लेफ्ट साइट में प्लेस है। इसके अलावा फोन के राइट साइट में पावर बटन होगा जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। वहीं, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Blass का कहना है कि LG K92 5G को अमेरिका में क्रिकेट वायरलैस के तौर पर बेचा जाएगा। फोन के बैक में टेलीकॉम ब्रांडिंग को भी देखा जा सकता है। हालांकि, LG ने ऑफिशियल तौर पर K92 5G फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 32एमपी सेल्फी और 48एमपी रियर कैमरा के साथ LG K71 लॉन्च, इसमें है 4 जीबी रैम और 4000एमएएच बैटरी
अगस्त LG Q92 को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया था। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC और स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी + होल-पंच डिस्प्ले है। इसमें एक क्वाड कैमरा सेटअप है, जो 48-मेगापिक्सल शूटर द्वारा सुव्यवस्थित है। सेल्फी के लिए, फोन 32-मेगापिक्सेल स्नैपर के साथ आता है। 5 जी सपोर्ट के अलावा, फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।




















