Xiaomi-Realme को चुनौती देने के लिए LG सस्ते फोन के साथ इंडिया में करेगा कमबैक, जानें क्या है पूरा प्लान

Join Us icon

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी भारत में चीन विरोधी मूड के कारण वर्तमान में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर एंट्री करने की योजना बना रही है। कंपनी का प्लान है कि वह 15,000 से कम कीमत में वाले सेगमेंट में वापसी करेगी। इंडिया में चल नॉन-चाइनीज फोन की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए एलजी इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेगी। एलजी के साथ ही नोकिय और सैमसंग भी इस रेस में शामिल हैं।

इंडियन न्यूज वेबसाइट ईटी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल कम्यूनिकेशन और बिजनस हेड Advait Vaidya ने जानकारी दी कि पिछले दो महीने में एंटी-चाइनी माहौल के कारण इंडिया में कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री में 10 गुना वृद्धि देखी गई है। Vaidya का कहना है कि कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस अफोर्डेबल सेगमेंट पर होगा। इसे भी पढ़ें: पूरी दुनिया में बिकेंगे ‘Made in India’ Nokia फोन, चीनी ब्रांड्स को पीछे छोड़ने का दावा

कंपनी इस सेगमेंट में 15,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इसक अलावा कंपनी डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ऑनलाइन चैनल्स पर ज्यादा फोकस करेगी। कंपनी के अनुसार इंडिया में ग्रो करने का यह बिल्कुल सही समय है।

लॉन्च होंगे 6 फोन

कंपनी का कहना है कि इस साल, अगस्त से हम सभी कैटगरी में छह फोन लॉन्च करेंगे – जो कि 10,000 श्रेणी से शुरू होकर आगे की कैटगरी में शामिल होंगे। कंपनी ने साल के अंत तक कॉरपोरेट बिक्री और टैबलेट बाजार में प्रवेश करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा LG भारत में 15 गुना तक प्रॉडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में दिवाली फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी। इस दौरान इंडिया में नए स्मार्टफोन्स को खरीदा जाता है। वहीं, ई-कॉमर्स साइट पर भी कई खास ऑफर्स की पेशकश की जाती है। इसे भी पढ़ें: चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी

बता दें कि कुछ दिनों पहले LG का आगामी स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, जिसे एमएसपी द्वारा स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में फोन के नाम की जानकारी तो नहीं मिली थी लेकिन यह फोन LGE LGL555DL मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। फोन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गीकबेंच पर इस एलजी फोन को एंडरॉयड 9 पाई से लैस दिखाया गया है। गीकबेंच पर यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है, जिसके साथ मदरबोर्ड के जगह पर MT6765 लिखा गया है। बता दें कि यह मीडियाटेक के हीलियो पी22 चिपसेट का कोडनेम है। स्पेसिफिकेशन्स से भी यह साफ हो जाता है कि LGL555DL को एलजी द्वारा लो बजट में लॉन्च किया जाएगा।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here