
LG ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से फ्लैगशिप सेग्मेंट में LG WING को उतारा गया है जो 69,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं साथ ही मिडबजट सेग्मेंट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कंपनी ने LG Velvet को लॉन्च किया है जो 36,990 रुपये की शुरूआती कीमत सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि इस फोन के साथ डुअल-स्क्रीन एक्सेसरीज़ का ऑप्शन भी मिलता है जिसके जरिए फोन के व्यूअर पैनल को दो लार्ज डिसप्ले में बांटा जा सकता है।
LG Velvet को कपंनी की ओर से ‘3D arc’ डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें रियर पैनल और फ्रंट पैनल दोनों साईड्स की ओर मुड़े हुए हैं। यह फोन मैटल फ्रैम पर बना है जिसके चलते एक्सट्रनल स्क्रीन को भी फोन से जोड़ा जा सकता है। फोन में स्टारियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो दूसरी स्क्रीन जुड़ने के बाद लार्ज डिसप्ले व विजुअल क्वॉलिटी के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं। डुअल-स्क्रीन एक्सेसरीज़ को फोन के साथ या अलग से भी खरीदा जा सकता है।
LG Velvet
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की यह स्क्रीन दोनों साईड्स से जहां बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है वहीं उपर की ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। स्क्रीन के नीचले हिस्से पर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। यह भी पढ़ें : रोटेटिंग स्क्रीन और अनोखे डिजाइन वाला नॉन चीनी फोन LG Wing हुआ लॉन्च, जानें क्या है खूबियां
LG Velvet को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉच किया गया है जो क्यूओएस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 630 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो LG Velvet ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फ्लैश लाईट के साथ फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG Velvet एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक, एनएफसी व अन्स कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन के IP68 रेटिड और MIL-STD 810G सर्टिफाइड बनाया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस एलजी फोन में 10वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है।




















