
इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए यह साल काफी बदलावा वाला रहा है। एक ओर जहां Realme और Xiaomi जैसी कंपनियों ने अपने बजट स्मार्टफोंस के दम पर लाखों यूजर्स को अपने ब्रांड से जोड़ा है वहीं Samsung ने भारतीय बाजार के लिए खास Galaxy M सीरीज़ को पेश कर स्मार्टफोन सेग्मेंट में बड़ी तब्दिली की है। अब इस कड़ी में टेक कंपनी LG का नाम भी जुड़ने जा रहा है। LG ने भी इंडियन स्मार्टफोन बाजार में अपनी चाल बदली है और नई स्ट्रेटजी अपनाई है। इस स्ट्रेटजी के तहत कंपनी की ओर से इंडिया में बिल्कुल नई ‘W’ सीरीज़ का आगाज किया गया है। इस सस्ती व दमदार सीरीज़ के शुरूआत करते हुए कंपनी ने आज भारत में एक साथ तीन नए फोन LG W10, LG W30 ओर LG W30 Pro को लॉन्च कर दिया है।
यें है कीमतें
सबसे पहले कीमतों की बात करें तो LG W10 इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह LG W30 को एलजी द्वारा 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। W सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल LG W30 Pro की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाईस की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया है। यह स्मार्टफोन आने वाले हफ्तों में इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं LG W10 और LG W30 की पहली फ्लैश सेल शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर आने वाली 3 जुलाई को होगी।
LG W10
एलजी डब्ल्यू सीरीज़ के सबसे सस्ते स्मार्टफोन LG W10 की बात करें तो यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.19-इंच की एचडी+ नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है।
LG W10 को कंपनी द्वारा 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एलजी डब्ल्यू10 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : दुनिया का पहला 64-एमपी कैमरे वाला फोन आया सामने, देखें इस अनूठे फोन की पहली झलक
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए LG W10 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलजी का यह नया स्मार्टफोन 4जी एलटीई व डुअल सिम सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए LG W10 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन देश में टुलीप पर्पल और स्मॉकी ग्रे कलर में बिकेगा।
LG W30 / W30 Pro
एलजी डब्ल्यू सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.26-इंच की एचडी+ फुलविज़न डॉट नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से LG W30 को जहां 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है वहीं LG W30 Pro में 4जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह भी पढ़ें : सैमसंग 6.7-इंच-डिसप्ले वाले नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को कर सकता है 2020 में लॉन्च
एंडरॉयड 9 पाई आधारित LG W30 भी 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर रन करता है। वहीं LG W30 Pro 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 14एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। LG W30 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का लो लाईट कैमरा, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इसी तरह W30 Pro मॉडल 13 + 5 + 8 के रियर कैमरा सेंसर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इन स्मार्टफोन मॉडल्स में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG W30 और LG W30 Pro डुअल सिम के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट करते हैं। सिक्योरिटी के लिए ये फोन मॉडल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए LG W10 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि LG W30 Pro को स्टीरियो साउंड प्लस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जिसके चलते फोन की डिसप्ले में से ही आवाज आएगी।




















