डुअल डिसप्ले और गिंबल कैमरे वाले नॉन चीनी फोन LG Wing से उठा पर्दा, जानें क्या है इसमें खास

Join Us icon

LG ने स्मार्टफोन मार्केट में अपने Explorer Project के तहत एक अनोखे स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। LG Wing नाम के इस स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही थी। वहीं, अब ऑफिशियल पेश किए जाने के बाद इस डुअल डिसप्ले वाले फोन की लीक्स पर विराम लग गया है। फोन में मौजूद दो स्क्रीन में से एक swivel स्क्रीन है जो 90 डिग्री पर क्लॉकवाइज रोटेट की जा सकती है। वहीं, एलजी ने इस अनोखे फॉर्म फैक्टर को सपॉर्ट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर ट्वीक भी किए हैं, जिससे मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस शानदार मिल सके। इतना ही नहीं एलजी विंग पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जिसके इस्तेमाल सेल्फी क्लिक करन के लिए किया जा सकता है।

अनोखा है डिजाइन

अगर बात करें दो डिसप्ले के साथ आने वाले एलजी विंग के डिजाइन की तो इसमें एक हिंज है जो हाइड्रॉलिक डैमपर के साथ डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक को इस्तेमाल कर मेन स्क्रीन पर रेटेट करने में मदद करता है। कंपनी ने प्राइमरी स्क्रीन के रियर हिस्से पर थर्मोप्लास्टिक पॉलीऑक्सीमिथलीन का यूज किया है। यूजर प्राइमरी स्क्रीन पर वीडियो देखने के साथ सेकेंडरी स्क्रीन पर कुछ और काम कर सकते हैं।

lg-wing-dual-display-phone

LG Wing स्मार्टफोन ग्रिप लॉक के साथ आता है जिसे एक बार इनेबल करने पर सेकेंडरी स्क्रीन ग्रिप का काम करेगी। इस अनोखे डुअल डिसप्ले वाले फोन का डिजाइन दूसरे फोन्स से काफी अलग है। इसे भी पढ़ें: एलजी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन LG Q92, स्टाईल और स्पेसिफिकेशन्स में देगा चीनी ब्रांड्स को टक्कर

दो हैं डिसप्ले

डिसप्ले की बात करें तो LG Wing की प्राइमरी स्क्रीन 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविज़न है। इसके अलावा सेकेंडरी स्क्रीन 3.9 इंच की है। यह फुल-एचडी+ (1,080×1,240 पिक्सल) जी-ओलेड पैनल है। वहीं, प्राइमरी स्क्रीन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है।

lg-wing

कैमरा

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, अपर्चर एफ/ 1.9 के साथ सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसमें हेक्सा मोशन स्टेबलाइज़र है। LG Wing में गिंबल मोशन कैमरा फीचर भी मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलजी विंग में अपर्चर एफ/ 1.9 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

lg-wing-dual-display-launched-1

हार्डवेयर

एलजी विंग में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, फोन में 8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: एलजी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन LG K31, गिरने पर नहीं टूटेगी इस फोन की स्क्रीन

बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0+ 25 वाट फास्ट चार्जिंग और 10 वाट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं।

lg-wing-phone-launched

LG Wing की कीमत और उपलब्घता

कंपनी ने फिलहाल एलजी विंग की कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं, अगर बात करें उपलब्धता की तो फोन सबसे पहले अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई मार्केट में पेश किया जाएगा। हैंडसेट ऑरोरा ग्रे और इल्यूज़न स्काई कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here