जल्द ही लॉन्च होगा मीज़ु का 4जीबी रैम वाला फोन

चीनी कंपनी मीज़ु के पिछले महीने ही एम5नोट उतारा था। इस डिवाइस के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब कंपनी अपने एम सीरीज़ के तहत एक ओर स्मार्टफोन जल्द ही लाने को तैयार है। ताजा लीक में साफ हुआ है कि मीज़ु का नया डिवाइस चीनी वेबसाइट टेना पर लिस्ट हुआ है आशा है कि यह मीज़ु एम5 एस हो।
चीनी मोबाईल सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर मॉडल नंबर एम612क्यू और एम612एम नाम से दो डिवाइस लिस्ट किए गए हैं। इन दोनों डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन्स समान हैं तथा एम612 मॉडल सीरीज़ होने के कारण यह कहा जा सकता है कि यह डिवाइस मीज़ु के ही एम5 नोट को नया वेरिएंट एम5 एस हो सकता है। वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले हुए लीक के बाद सामने आई मीज़ु के नए फोन की फोटोज़ भी काफी हद तक टेना पर लिस्ट हुए डिवाइस से मेल खाती है।
टेना पर लिस्टिंग के हिसाब से मीज़ु एम5 एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर गौर किया जाए तो यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है। मीज़ु एम5 एस में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी या 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की स्टोरेज़ या फिर 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज़ हो सकती है।
4जीबी रैम के साथ सामने आया नोकिया का नया स्मार्टफोन नोकिया ई1
लिस्टिंग के अनुसार इस डिवाइस में 5.2 इंच की एचडी स्क्रीन हो सकती है तथा यह एंडरायड 6.0 मार्शमेलो पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
बेहद कम कीमत में उपलब्ध हुआ लाइफ एफ1
लीक हुई फोटोज़ के अनुसार मीज़ु एम5 एस काफी हद तक मीज़ु एम5 नोट जैसा ही प्रतीत होता है। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंस्टीग्रेटिड हो सकता है तथा बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर कैमरा लैंस के साथ एलईडी फ्लैश भी लगाई गई है। मीज़ु एम5 एस 148.2×72.53×8.4एमएम डायमेंशन के साथ 138 ग्राम तक का हो सकता है जिसमें पावर बैकअप के लिए 2,930 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।