शाओमी फैन्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने इस सीरीज को किया डिसकंटिन्यू

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/Xiaomi-Mi-Mix-3.jpg

अगर आप भी शाओमी के स्मार्टफोन्स के फैन हैं तो एक खबर आपको परेशान कर सकती है। दरअसल, शाओमी ने अपने Mi Max और Mi Note सीरीज को डिसकंटिन्यू करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद शाओमी के सीईओ ली जून ने दी है।

उन्होंने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस साल इन दोनों लाइनअप के किसी नए मॉडल को लॉन्च करने के बारे में नहीं सोच रही है। वीबो पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि इन पुरानी सीरीज के बदले कंपनी अब अपना पूरा ध्यान रेडमी, Mi Mix सीरीज, Mi 9 और नए CC सीरीज के स्मार्टफोन्स पर करेगी।

बता दें कि शाओमी ने Mi Max 3 को पिछले साल लॉन्च किया था। इसीलिए उम्मीद की जा रही थी कंपनी इस साल इसके अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। शाओमी ने नोट सीरीज को सबसे पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया था। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 9T Pro को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन, लॉन्च के नजदीक

गौरतलब है कि चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही अपनी नई ‘CC’ सीरीज की घोषणा की है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने अपने इस सीरीज के बारे में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के मुताबिक इस नए सीरीज में हाल ही में लॉन्च हुए Asus 6Z की तरह ही फ्लिप कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है एक और सस्ता फोन Redmi 7A, अगले महीने होगा इंडिया में लॉन्च

उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स MI CC9 और Mi CC9e लॉन्च किए जा सकते हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन्स Meitu AI एस्थेटिक लैब और शाओमी की टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरे पर फोकस किया जा सकता है।