
चीनी मोबाइल निर्माताओं को बढ़ते दबदबे के बीच भारतीय ब्रांड कहीं छुप से गए हैं। पिछले एक साल में फोन लॉन्च पर यदि नजर डालें तो माइक्रोमैक्स और इंटेक्स ही कुछ एक्टिव नजर आए हैं। वहीं चीनी मोबाइल कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के बीच माइक्रोमैक्स अब बड़ी तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही मध्य रेंज पोर्टफोलियो को मजबूत करने वाली है। इसके लिए कंपनी कैनवस इनफिनिटी सीरीज को लॉन्च करने वाली है।
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च कर सकती है जिनमें से एक फोन अगस्त में ही आ सकता है। वहीं दिवाली तक दूसरे मॉडल भी लॉन्च किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कैनवस इनफिनिटी सीरीज में लॉन्च होने वाले फोन 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक के होंगे।
जैसा कि मालूम है इनफिनिटी डिसप्ले 18:9 असपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध होता है जो हाल में सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एलजी जी6 में देखने को मिले हैं। हालांकि सैमसंग और एलजी में ये महंगे फोन में हैं लेकिन माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी डिसप्ले को कम रेंज पॉप्यूलर करने वाली है। वहीं आने वाले कुछ महीनों में के लिए माइक्रोमैक्स काफी बड़ी तैयारी कर रहा है।
एक्सक्लूसिव: 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा मोटो जी5एस प्लस और जी5एस
इस बारे में को-फाउंडर माइक्रोमैक्स राहुल शर्मा का कहना है कि ”जुलाई में हमने लगभग 2.83 मिलियन हैंडसेट बेचे हैं जो कि कम नहीं कहा जा सकता लेकिन आगे हम और भी बेहतर करने वाले हैं। हमारी कोशिश अगले तिमाही तक स्मार्टफोन बाजार में अपने लीडरशीप को वापस पाने की होगी और 0 से 10,000 रुपये और 20,000 रुपये तक के सेग्मेंट में हम काफी फोन लॉन्च करेंगे। जिसमें माइक्रोमैक्स से लेकर यू ब्रांड तक के फोन उपलब्ध होंगे। हाल में हमने यू यूरेका ब्लैक लॉन्च किया था और उसे काफी सराहा जा रहा है।”
7.9-इंच की बड़ी स्क्रीन और 4,680एमएएच की पावरफुल बैटरी पर असूस ने लॉन्च किया टैबलेट
उन्होंने आगे बताया कि ”पिछले एक साल में हमने काफी रिचर्स किया है और कंपनी आगे जो फोन लॉन्च करने वाली है उनमें मुख्यत: कैमरा, बैटरी, सॉफ्टवेयर और डिसप्ले पर जोर होगा। आपको ज्यादातर माइक्रोमैक्स ब्रांड के फोन में स्टॉक एंडरॉयड देखने को मिलेगा।”
सर्विस के बारे में बताते हुए राहुल शर्मा का कहना था कि ”बड़ी उपभोक्ता आधार को देखते हुए हमने आफ्टर सेल्स सर्विस पर काफी ध्यान दिया है। हमारे सर्विस सेंटर पर 68 फीसदी समस्याओं का निबटारा एक दिन में कर दिया जाता है। जबकि 7 दिन में 90 फीसदी मामले सुलझा लिए जाते हैं।”



















