
भारतीय मोबाइल कंपनी Micromax ने पिछले साल इंडिया में दो सस्ते स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b लॉन्च किए थे। इन मोबाइल फोंस के साथ माइक्रोमैक्स ने स्मार्टफोन बाजार में नई शुरूआती की थी और चीनी ब्रांड्स को दरकिनार करने के मकसद के साथ मार्केट में फिर से एंट्री ली थी। माइक्रोमैक्स के इन दोनों स्मार्टफोंस को मिलाजुला रिस्पांस मिला और काफी लोगों ने इन्हें पसंद भी किया। वहीं अब एक बार फिर ‘Made In India’ का टैग लेकर यह कंपनी अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है जो आने वाली 18 मार्च को Micromax IN 1 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Micromax IN 1 के लॉन्च की जानकारी माइक्रोमैक्स कंपनी ने मीडिया इन्वाईट के जरिये दी है। कंपनी ने बताया है कि आने वाली 19 मार्च माइक्रोमैक्स एक लॉन्च ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी प्लेटफॉर्म से कंपनी की ‘इन’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Micromax IN 1 इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक साइट पर लाईव दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि Micromax IN 1 स्मार्टफोन को कंपनी ‘इंडिया का नया ब्लॉकबस्टर’ टैगलाईन के साथ प्रोमोट कर रही है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी इंतजार करना होगा।
मौजूदा स्मार्टफोंस की कीमत
Micromax IN 1b को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 6,999 रुपये है तथा फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसे भी पढ़ें: 25,000 रुपये के बजट में बेस्ट 5 शानदार 5G फोन जो
Micromax In Note 1 ने भी दो वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ली है। फोन के बेस वेरिएंट को 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की ही इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है तथा बड़े वाले 6 जीबी रैम वेरिएंट को माइक्रोमैक्स द्वारा 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसे भी पढ़ें: ऐसे चेक करें Jio नंबर का बैलेंस, डाटा और वैलिडिटी
Made In India 5G की भी तैयारी
कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा यह बयान पहले ही दे चुके हैं कि कंपनी Micromax 5G phone भी लेकर आएगी। माइक्रोमैक्स ने दरअसल ‘लेट्स टाॅक इंडिया के लिए’ नाम से यूट्यूब पर एक टाॅक सेशन को आयोजित किया था जिसमें मोबाइल यूजर्स और माइक्रोमैक्स फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए थे। इसी दौरान एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कबूला की माइक्रोमैक्स 5जी फोन के निर्माण में लगी हुई है।
कंपनी को-फाउंडर ने बताया है कि माइक्रोमैक्स अपने 5जी इनेबल्ड मोबाइल फोन पर काम शुरू कर चुकी है और बेंगलुरु स्थित कंपनी के आर एंड डी सेंटर में इसे सांचे में ढाला जा रहा है। राहुल शर्मा के अनुसार माइक्रोमैक्स बेहद जल्द अपने 5जी स्मार्टफोन को बाजार में उतार देगी और यह मोबाइल फोन मेड इन इंडिया होगा। लगे हाथ आपको बता दें कि 5जी फोन के अलावा माइक्रोमैक्स वायरलेस इयरफोन और स्पीकर्स के साथ ही अन्य स्मार्ट एक्सेसरीज़ भी मार्केट में लाॅन्च करने वाली है।
काम की खबरें:
OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus, अलग होकर भी हैं एक समान, जानें कैसे
कैसे हुई मोबाइल फोन में कैमरे की शुरूआत और कब कब बदली तकनीक, क्या आपने पढ़ी यह कैमरे की कहानी ?
Vivo X60 सीरीज़ 25 मार्च को होगी इंडिया में लॉन्च, पावरफुल 5G फोन लेंगे भारत में एंट्री




















