भले ही भारत में 5G सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है परंतु लोगों की सोच में 5G आ चुका है। यही वजह है कंपनियां इसे लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही हैं। पिछले साल तक जहां अच्छे 5G स्मार्टफोन के लिए 50 हजार रुपये के आसपास की कीमत चुकानी होती थी। वहीं 2021 में 20-25 हजार रुपये के प्राइस में अच्छे 5जी स्मार्टफोन इंडिया में उपलब्ध हैं जो परफॉर्मेंस में भी काफी दमदार है। आगे हमने 25 हजार रुपये के बजट में ऐसे ही 5 शानदार फोन का जिक्र किया है जिन्हें आप जरूर देख सकते हैं।
Realme Narzo 30 Pro
Realme Narzo 30 Pro को कंपनी ने पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया है और फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च यह फोन mediatek dimensity 800u चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6 GB रैम के साथ आपको 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। कंपनी ने इसमें 6.5 इंच FHD+ डिसप्ले का उपयोग किया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 5 दमदार फोन, जिनमें 5G होता तो कहे जाते सुपर फोन
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नारज़ो 30 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 48 MP का है। इसके साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड और 2 MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी 30w की चार्जिंग के साथ दी है। इस फोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू है।
Realme X7
Realme का यह 5G फोन भी हाल में ही लॉन्च हुआ है। कंपनी ने एक्स सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Realme X7 को पेश किया है। यह फोन 6.55 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। रियलमी के इस फोन में भी आपको mediatek dimensity 800u चिपसेट देखने को मिलेगा। यह फोन भी शुरुआती 6 GB RAM के साथ आता है। इसके साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Nokia के 10 मोबाइल फोन, जिन्हें आज भी पसंद करते हैं मोबाइल यूजर्स
कैमरे का जिक्र करें तो रियमली एक्स7 में भी ट्रिपल रियर कैमरा ही है। मेन कैमरा 64 MP का है। 8 MP का दूसरा और 2 MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगी। पावर बैकअप के लिए 4,310 mAh की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi10i
Xiaomi Mi10i अपने 5G फीचर के साथ 108 MP कैमरे के लिए भी चर्चा में रहा है। फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 6 GB और 8 GB की RAM मैमोरी मिलेगी। इसके साथ ही 64 और 128 GB की स्टोरेज भी है। इसे भी पढ़ें: मार्च 2021 में लॉन्च हो रहे हैं ये 22 बड़े फोन, बढ़ेगी मोबाइल बाजार की गर्मी
फोटोग्राफी के लिए शाओमी मी10आई में 108 MP के मेन रियर कैमरे को 8 MP + 2 MP + 2 MP कैमरे का साथ मिला है जबकि फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,820 mAh की बैटरी दी गई है।
Motorola Moto 5G
25 हजार की बजट में 5G फोन लॉन्च करने का श्रेय जहां वनप्लस को जाता है। वहीं 20 हजार रुपये के बजट 5जी फोन लेकर Motorola आया। Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर आधारित Moto G 5G फोन में आपको 6 GB RAM मैमोरी 128 GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। फोन में 1टीबी तक की मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। मोटो 5जी के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है।
वहीं कैमरा सेक्शन की बात की जाए तो मोटो जी 5जी के बैक पैनल में ट्रिपल सेंसर देखने को मिलेगा। इस फोन में 48 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का अल्ट्रा वाइड और 2 MP का मैक्रो लेंस है। कंपनी ने 16 MP फ्रंट कैमरा दिया है जो पंच-होल डिसप्ले पर उपलब्ध है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 20 वॉट टर्बो चार्जिंग से लैस 5,000 mAh एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।
Oneplus Nord
वनप्लस ही वह पहली कंपनी है जिसने 25 हजार रुपये से कम के बजट में 5जी फोन लॉन्च किया था और इसकी शुरुआत कंपनी ने नॉर्ड से की थी। हालांकि Oneplus Nord को जुलाई में लॉन्च किया गया था लेकिन अब भी काफी अच्छा कहा जा सकता है। फोन में 6.44 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर आधारित इस फोन में 6 GB की RAM मैमोरी और 64 GB की स्टोरेज है। सिक्योरिटी के लिए फोन में बेसिक पिन पासवर्ड के अलावा इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन 6 कैमरे के साथ अता है। रियर में क्वाड कैमरा है जबकि फ्रंट में डुअल सेल्फी दिया गया है। मेन रियर कैमरा 48 MP एमपी का है। इसके अलावा 8 MP का अल्ट्रा-वाइडए 5 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
फ्रंट में 32 MP का मेन और 8 MP का वाइड एंगल कैमरा उपलब्ध है। वहीं पावर बैकअप के लिए वनप्लस नॉर्ड में 4115 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है।